पेरिस में मुझे मिली अपने बचपन की पसंदीदा बुक

वर्ष 1920 में जब अमेरिकी लेखिका ऐनी पैरिश अपने पति के साथ पेरिस में छुट्टियां मना रही थी।

7 years ago
पेरिस में मुझे मिली अपने बचपन की पसंदीदा बुक

वर्ष 1920 में जब अमेरिकी लेखिका ऐनी पैरिश अपने पति के साथ पेरिस में छुट्टियां मना रही थी। तब वह किताबो की दुकान पर घूम रही थी। जहां उन्होंने एक बुक देखी जिसका टाइटल "Jack Frost and Other Stories" उन्होंने वह बुक उठाई और अपने हस्बैंड को दिखाई।


उनके पति ने बुक खोली और वो उसे पढ़कर सरप्राइज हो गए। उस बुक में एक हैण्डरिटन नोट था। जिसमें ऐनी पैरिश 209 N “Weber Street, Colorado Springs” लिखा था। उसने वह नोट ऐनी को दिखाते हुए कहा, जिस किताब की तुम प्रशंसा कर रही हो वह तुम्हरे बचपन की पसंदीदा बुक थी।


Comment

Popular Posts