वर्ष 1920 में जब अमेरिकी लेखिका ऐनी पैरिश अपने पति के साथ पेरिस में छुट्टियां मना रही थी।
वर्ष 1920 में जब अमेरिकी लेखिका ऐनी पैरिश अपने पति के साथ पेरिस में छुट्टियां मना रही थी। तब वह किताबो की दुकान पर घूम रही थी। जहां उन्होंने एक बुक देखी जिसका टाइटल "Jack Frost and Other Stories" उन्होंने वह बुक उठाई और अपने हस्बैंड को दिखाई।
उनके पति ने बुक खोली और वो उसे पढ़कर सरप्राइज हो गए। उस बुक में एक हैण्डरिटन नोट था। जिसमें ऐनी पैरिश 209 N “Weber Street, Colorado Springs” लिखा था। उसने वह नोट ऐनी को दिखाते हुए कहा, जिस किताब की तुम प्रशंसा कर रही हो वह तुम्हरे बचपन की पसंदीदा बुक थी।
जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है
Still Unfold
दुनिया में अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहे कि वह लड़कियों को बहुत अच्छे से समझता है।
Still Unfold