सेल्फी के शौकीनों के लिए ये है कुछ स्पेशल मेकअप टिप्स

आज के समय में सेल्फी के दीवानों की कोई कमी नहीं है। कॉलेज जाने वाली लड़कियां, छोटे बच्चे, बड़े या फिर ऑफिस में काम करने वाली प्रोफेशनल गर्ल्स सभी में सेल्फी को लेकर जबरदस्त क्रेज़ है।

7 years ago
सेल्फी के शौकीनों के लिए ये है कुछ स्पेशल मेकअप टिप्स

आज के समय में सेल्फी के दीवानों की कोई कमी नहीं है। कॉलेज जाने वाली लड़कियां, छोटे बच्चे, बड़े या फिर ऑफिस में काम करने वाली प्रोफेशनल गर्ल्स सभी में सेल्फी को लेकर जबरदस्त क्रेज़ है। सेल्फी लेने के बाद अपने सोशल एकाउंट्स और फ्रेंड्स एंड फैमिली के साथ उसे शेयर भी तो करना होता है।      

कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि उनकी सेल्फी कभी भी अच्छी नहीं आती है। आप रोज़ सेल्फी लेना चाहते है लेकिन आपकी सेल्फी अच्छी आती ही नहीं। क्या आप जानते है सेल्फी लेने के लिए आपको एक अच्छे बैकग्राउंड के साथ और भी चीज़ो का ध्यान रखना होता है। जैसे की मेकअप। 

आपने अक्सर देखा होगा कि बॉलीवुड या हॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी सेल्फी सोशल साइट्स पर शेयर है तो उनकी सेल्फी पर ढेरों लाइक और कमेंट आते है और वह सेल्फी कितनी शानदार होती है। इसके पीछे पूरा कमाल मेकअप का है जनाब। अगर आप भी चाहते है तो जानिए Selfie Makeup Ideas.

इन बातों का रखे ध्यान

Source = Wallpapersset

  1. यदि आप कॉलेज में अपनी सेल्फी ले रहे हो तो उसके लिए आप न्यूड मेकअप रखें अर्थात आपकी स्किन के रंग से मिलताजुलता मेकअप करें।
  2. अगर आपने ट्रेडिशनल ड्रेस पहना है तो आपको सेल्फी के लिए उसी प्रकार का मेकअप करना होगा और अगर आपने वेस्टर्न ड्रेस  पहना है तो उसके लिए मॉडर्न मेकअप करना होगा।
  3. जब भी आप सेल्फी ले रहे है तो हमेशा उजाले में ले ना की अँधेरे में, क्योंकि अँधेरे में सेल्फी अच्छी नहीं आती है।
  4. आप अगर नेचुरल लाइट में सेल्फी ले रहे है, तो आपको उसके लिए हल्का मेकअप करना होगा। आंखों पर काजल और मस्कारा तथा अपने चेहेर से मिलता-जुलता हुआ फाउंडेशन लगाए। इसके साथ हल्का सा पिंक कलर का ब्लशर भी लगा सकते है।
  5. अपने चेहेर को स्मूथ और डेलिकेट लुक देने के लिए आप बीबी क्रीम या टिंटेड मॉइश्चराइजर का उपयोग कर सकते है। इससे आपका चेहरा सेल्फी की फोटो में नेचुरल लगेगा।
  6. परफेक्ट सेट आईब्रो पूरे चेहरे को नया लुक देती है। इसलिए अपनी आँखों के लिए डार्क आई ब्रो पेंसिल का प्रयोग करें।
  7. सेल्फी लेने के लिए आपको अपने लिप्स के मेकअप का भी ख्याल रखना होगा। इसके लिए आप लाइट मेकअप पर हल्का बोल्ड लिप कलर लगाएं और ब्राइट मेकअप पर मेकअप की टोन से मैच करता हुआ लाइट कलर लगाएं।

ऐसे करें सेल्फी मेकअप

  1. जब भी आप सेल्फी लेते है तो आपकी आईब्रो नेचुरल की तुलना में हल्की सी लगती है। इसलिए आप जब भी सेल्फी ले रहे है, तो अपनी आइब्रो को पेन्सिल की मदद से डार्क कर लें।
  2. सेल्फी लेते समय आपको अपने होंठो का भी ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि आपके सेल्फी में होंठो का रंग ग्रे दिखाई देता है। इसलिए अगर आप दिन में सेल्फी रे रहे है तो होंठो पर लाइट पिंक कलर शेड्स का चुनाव करना चाहिए। वही सेल्फी रात में ले रहे है, तो आपको डार्क कलर पसंद या फिर रेड और ब्राउन कलर का चुनाव करना चाहिए।
  3. अगर आपका चेहरा साफ नहीं होगा तो आपकी सेल्फी कैसे अच्छी आएगी। इसलिए पहले स्क्रब की मदद से एक्सफोलिएट करने के बाद चेहेर को अच्छे धोए।
  4. सेल्फी में आपके बालो का भी बहुत बड़ा योगदान होता है। इसलिए अगर आप स्वीट एंड सिंपल दिखाना चाहती है तो अपने बालों को सीधा रखे, पोनी बना ले या फिर अपने बालों पर क्लेचर लगा सकती है। अगर अपना फंकी लुक दिखाना चाहती है, तो अपने बालों को भिखरा-भिखरा कर रखें। जो लड़कियां अपनी सेल्फी में बोल्ड दिखाना चाहती है, वो अपने बालों को गीला रखें।

Comment

Popular Posts