v
बॉलीवुड के महारथी श्री अमिताभ बच्चन, अमिर खान, कै
बॉलीवुड के महारथी श्री अमिताभ बच्चन, अमिर खान, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख की आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के प्रोमोशन के लिए गए आमीर खान ने कौन बनेगा करोड़पति के शो में हिस्सा लिया। ये पहला मौक़ा था जब मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमीर खान कौन बनेगा करोड़पति के शो में गए थे। उन्होंने Twitter के माध्यम से इस दौरान की एक फोटो भी शेयर की है।
बता दें की ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान 1795 की एक काल्पनिक घटना को बताती है, जब भारत को हिंदुस्तान के नाम से जाना जाता था। और भारतीय बैंडिट्स को ठग्स (ठग) के नाम से जानते थे। भारतीय बैंडिट्स ने ईस्ट इंडिया कंपनी के विस्तार को रोकने के लिए बहुत चुनौती दी थी। ये फिल्म ठगों के एक समूह के ऊपर चित्रित है। यह समूह भारत से कंपनी राज को खत्म करना चाहता था। यह फिल्म फिलिप मीडोज टेलर द्वारा लिखे उपन्यास कन्फेशंस ऑफ ए ठग पर आधारित है।
इसी फिल्म प्रोमोशन के लिए आमिर पिछले दिनों कौन बनेगा करोड़पति शो में पहुंचे। यह पहली बार हुआ है जब आमिर खान केबीसी में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने KBC के सेट से ही अमिताभ और खुद की Twitter पर एक पोस्ट की जिसमे उन्होंने कहा की श्री अमिताभ जी बच्चन के साथ KBC की शूटिंग समाप्त हो चुकी है। यह शूटिंग बहुत ही रोमांचक थी। शूटिंग के दौरान मैंने बहुत मजा किया। मैंने आपसे जो बहुत सारी Request की है उसके लिए मैं आपसे क्षमा चाहता हूँ।
What an exciting day I have had! Just finished shooting for KBC with Mr.Bachchan. Had so much fun. Sir, sorry for all my requests! Couldnt control myself!@SrBachchan pic.twitter.com/6r3ebz3S9F
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 25, 2018
आपको बता दे कि यह कौन बनेगा करोड़पति शो का 10th सीजन है। इसमें अधिकतम राशि है 7 करोड़ की है। इसके अलावा इस सीजन में प्रतियोगियों को चार लाइफ लाइन भी मिलती है। इससे पहले भी बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां इस शो में अपने फिल्म के प्रोमोशन के लिए आ चुके हैं।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold