v
आप अगर अजीब और अलग प्रकार की चीजें देखने के शौक़ीन...
आप अगर अजीब और अलग प्रकार की चीजें देखने के शौक़ीन हैं तो आपको न्यूयॉर्क के एक नए फैशन को ज़रूर देखना चाहिए। इस नए फैशन में जींस की जेब अब होगी नीचे की तरफ। जी हाँ अब आने वाला है उल्टी जींस का एक अनोखा फैशन।
आजकल फैशन की दुनिया में बहुत सारे बड़े बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आजकल के आधुनिक ज़माने में अब ये पता लगाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है कि आखिर फैशन है क्या? आजकल के कई बड़े बड़े डिजाइनर बहुत हीं अजीबोगरीब प्रकार से कपड़ों को डिजाइन करने लग गए हैं जिन्हें देखकर आज कल का फैशन समझना बहुत मुश्किल हो जाता है।
अब न्यूयॉर्क के एक कपडे के ब्रांड ने ऐसे जींस डिजाइन किये हैं जो उल्टे हैं, अर्थात उनके पॉकेट नीचे की तरह है। आजकल सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर जींस का ये उल्टा डिजाइन बहुत ज्यादा सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं, इस जींस में आखिर क्या खास है।
अमेरिका के फैशन कैपिटल के नाम से मशहूर न्यूयॉर्क के CIE Denim नाम के एक बड़े कपडे के ब्रांड ने एक नए प्रकार के हाई राइज जींस को डिजाइन किया है। यह जींस पुरानी जींस से बहुत ज्यादा अलग है। इस जींस को उलटा कर के डिजाइन किया गया है।
इन नए जींस में बेल्ट और पॉकेट कमर के जगह ऐड़ी की तरफ डिजाइन किये गए हैं। इन जींस का डिजाइन अमेरिका की एक प्रसिद्द हॉरर वेब टीवी सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' से प्रेरित हुआ है।
इन इनवर्टेड या फिर अप साइड डाउन डेनिम जींस को 'Will' का नाम दिया गया है। वहीं इसी ट्रेंड के डबल बैक पैनल वाले डेनिम शॉर्ट्स का नाम 'EI' रखा गया है। इसके अलावा दुसरे इनवर्टेड जींस का नाम Lucas, Mike, Nancy और Maxine रखा गया है।
इन नए डेनिम इनवर्टेड जींस की कीमत $ 495 अर्थात 33,905 रूपये के आस-पास आती है, वहीं इन अपसाइड डाउन शार्ट्स की कीमत $ 385 अर्थात 26,370 रूपये बताई गई है।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold