v
वीरेंद्र सहवाग, भारतीय औ
वीरेंद्र सहवाग, भारतीय और विश्व क्रिकेट का वो नाम जो किसी भी गेंदबाज़ के सामने बंध के नहीं खेलता था और चाहे मैच की कैसी भी स्थिति हो उसका खेल हमेशा एक जैसा होता था। आज सहवाग कई सालों से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। पर उन्हें वर्तमान में क्रिकेट मैचों के दौरान कमेंट्री करते हुए और ट्विटर पर सक्रिय देख कर भी सुकून मिल जाती है। वो कमेंट्री और ट्विटर के जरिए भी अपने आक्रामक अंदाज़ को अक्सर दिखाते रहे हैं। फिलहाल वो फिर से एक बार अपनी धुआंधार बल्लेबाजी को ले कर चर्चा में हैं।
दरअसल 8 फरवरी को स्विट्ज़रलैंड में एक क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच में दो टीमों ने हिस्सा लिया। एक टीम थी डायमंड्स और दूसरी टीम थी रॉयल्स। रॉयल्स टीम के कप्तान थे पाकिस्तानी विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफ़रीदी, वहीं डायमंड्स टीम के कप्तान थे भारत के धुआंधार सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग। वैसे था तो ये भी एक क्रिकेट मैच हीं पर इसका मैदान बर्फ का था, मतलब ये आइस क्रिकेट था।
मैच के पहले ओवर से हीं जोश चरम पर था। रावलपिंडी एक्स्प्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर गेंदबाजी छोर पर मौजूद थे और बल्लेबाजी छोर पर थे वीरेंदर सहवाग। अपने चिरपरिचित अंदाज़ में गेंदबाज़ी रनअप पर शोएब दौड़ते हुए आये और एक तेज गेंद सहवाग की तरफ सनसनाती हुई आई। वीरेंदर सहवाग ने अपनी हाँथ हवा में लहराते हुए गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया। पहली गेंद पर हीं चौका जड़ कर वीरेंदर सहवाग ने बता दिया की उन्होंने भले हीं क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो पर आज भी मौका मिले तो वो अपने वही जलवे दिखाने से पीछे नहीं हटेंगे जो वो अपने खेल के दौरान दिखाया करते थे। इस मैच ने सोशल मीडिया पर वीरेंदर सहवाग की पक्ष में पोस्ट्स की बाढ़ ला दी। वीरेंदर सहवाग ने खुद भी अपनी पारी को लेकर एक ट्वीट कर लिखा की “उन्होंने हथियार छोड़े हैं, पर चलाना नहीं भूले हैं”
Hathiyar chhode hain ,chalana nahi bhoole hain :) Great fun on the ice. pic.twitter.com/V1bjFATGnI
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 8, 2018
सहवाग पूरे मैच के दौरान बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे। अपने पुराने चिरपरिचित धुआंधार अंदाज में उन्होंने मैच में बल्लेबाजी ओपनिंग की और पहली हीं गेंद पर चौका लगा दिया। अपनी पूरी पारी में सहवाग ने 200 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस पारी की सबसे अच्छी बात ये रही की सहवाग ने अपने पुराने अंदाज़ में हीं छक्का लगाकर अपना पचासा पूरा किया। जब सहवाग 48 रन के स्कोर पर खेल रहे थे तब उनके सामने गेंदबाज़ी कर रहे थे न्यूजीलैंड के मशहूर गेंदबाज़ डैनियल विटोरी। विटोरी की गेंद पर सहवाग ने फाइन लेग की तरफ शानदार छक्का लगाकर हाफ सेंचुरी बनाई। सहवाग ने अपनी इस पारी के दौरान 31 गेंदों पर 62 रन बनाये। इस पूरे 62 रनों में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के भी मारे। रिकॉर्ड बुक की बात की जाए तो सहवाग की ये फिफ्टी आईस क्रिकेट की फर्स्ट फिफ्टी कहलाएगी।
ये मैच 20-20 ओवर का था। पहले बल्लेबाजी करने वीरेंदर सहवाग टीम डायमंड्स मैदान पर उत्तरी। डायमंड्स की तरफ से सलामी जोड़ी के तौर पर सहवाग के संग श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान उतरे। दिलशान रंग में नजर नहीं आये और सिर्फ 8 रन बनाने में उन्होंने 11 गेंदे खेली और फिर आउट भी हो गए। दिलशान के बाद मैदान पर आये पूर्व श्रीलंकाई कप्तान जयवर्धने। जयवर्धने भी कुछ ख़ास नहीं चल पाए और 10 गेंद पर 7 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद माइकल हसी भी सिर्फ एक रन बना कर रन आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पूर्व खिलाड़ी एंड्रू सायमंड्स ने पारी को सम्हाला और 40 रन बनाये। इसके बाद सहवाग 62 रन बना कर आउट हो गए। धीरे धीरे इसके बाद के बल्लेबाज़ों ने स्कोर को किसी तरह 164 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।
अफरीदी की टीम रॉयल्स 165 की चुनौती का सामना करने मैदान पर ओपनिंग जोड़ी ग्रीम स्मिथ और मैट प्रायर के साथ उतरी। जहाँ स्मिथ ने कुल 23 रन बनाए वहीं प्रायर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज जैक कालिस और ओवेश शाह ने पारी संभाली। कालिस ने जहाँ 27 गेंदों पर कुल 36 रन बनाए वहीं शाह ने 34 गेंदों पर धुंआधार 74 रन बना डाले और उनकी इस पारी ने मैच सहवाग की टीम डायमंड से मैच छीन लिया। मैच जिसने भी जीता हो पर ये मैच बहुत हीं रोमांचक रहा। गए जमाने के कई महारथी मैदान पर एक साथ मौजूद रहे।
Live from the lake! St. Moritz Ice Cricket! pic.twitter.com/8KrT05y8al
— St. Moritz (@stmoritz_ch) February 8, 2018
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold