v
अभिनेत्री से बलात्कार के मामले में दोषी हॉलीवुड ...
अभिनेत्री से बलात्कार के मामले में दोषी हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता हार्वे विंस्टीन को न्यूयॉर्क पुलिस ने कल यानी शुक्रवार को अपनी हिरासत में ले लिया है। विंस्टीन पर एक सहकर्मी महिला के साथ बलात्कार करने और एक अन्य महिला के साथ जबरदस्ती ओरल सेक्स करने का आरोप लगा है। अमेरिका के एक अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की तरफ से इस बाबत खबर छापी गई है। बता दें की न्यूयॉर्क टाइम्स ने दो पुलिस अधिकारियों की तरफ से ये खबर छापी है। इन पुलिस अधिकारियों की पहचान को फिलहाल सामने नहीं लाया गया है। विन्स्टीन के वकील बेंजामिन ब्राफमैन ने अभी इस खबर पर किसी प्रकार की कोई भी टिप्पणी करने से बिलकुल मना कर दिया ।
फिल्म निर्माता हार्वे विनस्टीन पर पिछले साल 31 अक्टूबर को लगभग 80 महिलाओं ने एक साथ यौन उत्पीड़न के अपराध का आरोप लगाया गया था। अगर आप नहीं जानते की यह विन्स्टीन नाम का शख्स कौन हैं तो आपको बता दें कि यहाँ हॉलीवुड के मिरामैक्स स्टूडियों को सह-मालिक हैं और इसके साथ साथ वो ‘द विन्स्टीन को’ के भी ऑनर हैं।
Earlier visuals of movie mogul Harvey Weinstein turning himself into the New York Police Department (NYPD) to face the charges against him. A-list actresses like Gwyneth Paltrow, Angelina Jolie & Salma Hayek have accused him of sexual assault. #HarveyWeinstein. pic.twitter.com/gi12fHwglZ
— ANI (@ANI) May 25, 2018
यह हार्वे विन्स्टीन ही थे जिनकी वजह से हीं हॉलीवुड में #MeToo नाम का मुहिम चलाया गया और यह मुहीम पुरे विश्व में फैला था। इस मुहिम की वज़ह से हीं सैंकड़ों पीड़ित महिलाएं जिनमें कई प्रसिद्द हॉलीवुड अभिनेत्रियाँ भी शामिल थीं, खुल कर सामने आई थीं। इन सभी महिलाओं ने इस मुहीम के तहत सोशल मीडिया पर बिजनेस, सरकार और मनोरंजन के क्षेत्र के कई ताकतवर और प्रसिद्द पुरुषों पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया था।
हालांकि उस वक़्त विन्स्टीन ने इन बातों को साफ़ तौर पर इनकार कर दिया था कि उन्होंने किसी भी महिला के साथ उनकी सहमती के बिना यौन संबंध बनाए थे।
इससे पहले पिछले गुरुवार को हॉलीवुड के हीं मशहूर और लीजेंड्री अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन पर भी कम से कम 10 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। अभिनेता फ्रीमैन पर इस तरह के यौन उत्पीड़न के लगाये गए आरोप बहुत हैरान कर देने वाले हैं। आप जानते हीं होंगे फ्रीमैन हॉलीवुड का एक जाना माना नाम है और कई ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं और हिस्ट्री चैनल पर प्रसारित होने वाली एक सीरीज के एंकर भी वो रह चुके हैं।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold