v राहुल गाँधी ने शिवराज के बेटे को पनामा में बताया दोषी, एक दिन बाद अपने बयान से पलटे | Stillunfold

राहुल गाँधी ने शिवराज के बेटे को पनामा में बताया दोषी, एक दिन बाद अपने बयान से पलटे

विधानसभा चुनाव  के आते ही आरोप प्रत्यारोप का सि...

6 years ago
राहुल गाँधी ने शिवराज के बेटे को पनामा में बताया दोषी, एक दिन बाद अपने बयान से पलटे

विधानसभा चुनाव  के आते ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हो गया है। इस के साथ राहुल गाँधी ने एक बार फिर मध्यप्रदेश की एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टारगेट किया और उनके बेटे पर पनामा घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा दिया। इससे नाराज होकर मुख्यमंत्री और उनके बेटे ने राहुल गाँधी पर मानहानि का केस दायर करने की घोषणा कर दी। 

मध्यप्रदेश में 28 नवम्बर को विधान सभा चुनाव होने वाले है जिसके लिए राहुल गांधी प्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर है। उन्होंने सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय चौहान पर पनामा घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा दिया है और उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। राहुल गाँधी ने यह भी कहा की पनामा पेपर लीक जैसे मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज को सजा देकर जेल की हवा खिला दी गई है। 

इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात को ट्वीट करके कहा की बहुत समय से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार पर आरोप लगा रही है। पर हम सबका सम्मान करके अपनी मर्यादा को बनाये हुए है। पर आज राहुल गाँधी ने हद कर दी है उन्होंने पनामा पेपर्स में मेरे पुत्र का नाम जोड़ दिया है। कल ही हम उन पर मानहानि का दावा करेंगे। 

इस के बाद कार्तिकेय चौहान ने भी इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि अगर राहुल गाँधी 48 घंटो के भीतर माफ़ी नहीं मांगते है तो मैं उनके खिलाफ कठोरतम क़ानूनी कार्यवाही करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा।

इस पूरे मामले पर राहुल गाँधी ने मंगलवार को फिर एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने बयान से पलटते हुए कहा कि “भाजपा में इतना भ्रष्टाचार बढ़ चुका है कि मैं कंफ्यूज हो गया था, असल में इन्होंने तो E-tendaring और व्यापम घोटाला किया है”। राहुल अपने बयान से तो पलटे पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन पर मानहानि का केस दायर कर चुके थे।

Comment