v Jio Giga Fiber के बाजार में आने से पहले हीं BSNL ने लांच किया धांसू ब्रॉडबैंड प्लान | Stillunfold

Jio Giga Fiber के बाजार में आने से पहले हीं BSNL ने लांच किया धांसू ब्रॉडबैंड प्लान

सस्ती डाटा प्लान और फ्री कॉलिंग सेवा दे कर JIO ने भा...

5 years ago
Jio Giga Fiber के बाजार में आने से पहले हीं BSNL ने लांच किया धांसू ब्रॉडबैंड प्लान

सस्ती डाटा प्लान और फ्री कॉलिंग सेवा दे कर JIO ने भारतीय टेलीकॉम उद्योग में क्रांति ला दिया है। देश में कार्यरत हर टेलीकॉम कम्पनी JIO से मुकाबला करने के लिए अपने नए नए प्लान्स बना रही है ऐसे में सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी कमर कस ली है। अभी कुछ दिन हीं बीते हैं जब JIO ने अपनी महत्वाकांक्षी Jio Giga Fiber को बाजार में उतारने की बात की थी, पर इससे पहले की ये बाजार में लांच होती BSNL ने एक धांसू प्लान लॉन्च कर दिया है।

बता दें की BSNL का लांच हो चूका यह नया प्लान उनके ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए होगा। BSNL के इस इस नए प्लान की रेट सिर्फ 491 रुपये होगी। कंपनी ने कुछ दिनों पहले हीं अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से अपने इस प्लान के बारे में लोगों को जानकारी दे दी थी। BSNL ने अपने इस नए प्लान को सबसे अधिक किफायती ब्रॉडबैंड प्लान का नाम भी दिया है।

BSNL के अधिकारियों के अनुसार उपभोक्ताओं के लिए यह नया प्लान अब लाइव उपलब्ध हो चुका है। इसका अर्थ ये हुआ की BSNL ब्रॉडबैंड उपभोक्ता इस नए प्लान का लाभ तुरंत हीं उठा सकते हैं। इस प्लान के अंतर्गत उपभोक्ता को हर रोज 20 जीबी तक डाटा उपलब्ध करवाया जाएगा और यह सेवा 30 तक रोजाना उपलब्ध रहेगा।

अगर बात BSNL के इस प्लान के अंतर्गत मिलने वाली डेटा स्पीड की करें तो यह 20 एमबीपीएस तक की रहेगी । इस प्लान में ना सिर्फ तेज इंटरनेट सेवा बल्कि साथ हीं साथ अनलिमिटेड मुफ्त वॉइस कॉलिंग वो भी किसी भी नेटवर्क पर दी जायेगी।

BSNL ने पिछले महीने में 777 तथा 1277 रुपये के दो ब्रॉडबैंड प्लान पहले हीं लॉन्च कर दिए थे। ये दोनों हीं ब्रॉडबैंड प्लान्स दरअसल फाइबर टू द होम के लिए थे। BSNL के 777 रुपये वाले प्लान में उपभोक्ता को हर महीने कुल 500 जीबी डेटा उपलब्ध करवाई है। इस  प्लान की स्पीड 50 एमबीपीएस की होती है। वहीं अगर बात 1277 रुपये वाले प्लान की करें तो इस प्लान के अंतर्गत हर महीने 750 जीबी डेटा दिया जाता है और इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस की होती है।

जैसा की आप जानते हैं की हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक बैठक में Jio Giga Fiber के बारे में सूचनाएं दी गई थी। JIO इसमें 1 जीबीपीएस की स्पीड देने वाली है । वहीं इस बैठक में GigaFiber के साथ साथ Jio Giga Tv के लांच की भी बातें की गई थी। इस सर्विस को प्राप्त करने के लिए लोग 15 अगस्त के दिन से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

Comment