v
आजकल का जमाना बहुत फास्ट हो गया है। छोटी से छोटी ब...
आजकल का जमाना बहुत फास्ट हो गया है। छोटी से छोटी बात भी आज कल वायरल हो जाती है। चाहे वो बात दुनिया के किसी बड़े शहर में हुई हो या किसी छोटे से कस्बे में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आज के सोशल मीडिया का नया जेनेरेशन कुछ हीं घंटे में बातों को पूरी दुनिया में वायरल कर देता है। आज कल दुनिया भर में लोग सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव हो गए हैं और दुनिया के किसी भी कोने में घटी घटना को वायरल कर देते हैं ।
एक ऐसी हीं घटना पिछले दिनों चीन में घटी जिसे आजकल इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है। दरअसल चीन में हर रोज एक डेलीगेट कोरिडोर इवेंट का आयोजन किया जाता है। पिछले दिनों इसी इवेंट के दौरान उपस्थित पत्रकार इवेंट में आये लोगों से सवाल जवाब कर रहे थे । इस समय AMTV (अमेरिकन मल्टीमीडिया टेलीविजन) की एक पत्रकार जिसका नाम झेंग हुईजुन है ने चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन कमिशन के प्रमुख से एक सवाल पूछा। पत्रकार झेंग ने द बेल्ट एंड रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान से जुड़ा एक सवाल पूछा था ।
ये सवाल पूछते समय झेंग बाकी पत्रकारों की तरह कॉन्फिडेंट और मुस्कुराती हुई नजर आ रहीं थी, पर उनके बगल में खड़ी चाइनीज वित्तीय न्यूज़ चैनल की एक पत्रकार जिनका नाम लियांग जियांगजेई है को झेंग द्वारा पूछा गया सवाल अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इस सवाल पर अजीब से एक्सप्रेशंस अपने चेहरे से बनाये साथ हीं अपनी आँखों को गोल गोल घुमाने लगी। इस पूरे आयोजन का लाइव प्रसारण टीवी पर किया जा रहा था। लोगों ने इस एक्सप्रेशन को देख कर इसे तुरंत सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया और कुछ हीं घंटे में ये वीडिओ वायरल हो गई।
कुछ दिन पहले भारत में भी केरल की प्रिया प्रकाश वरियर की एक्सप्रेशन बहुत ज्यादा वायरल हुई थी। अब चीन में भी एक महिला के इशारे वायरल हो गए हैं। ये दोनों घटनाएं बताती है की सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले विश्व के सभी लोग एक जैसी सोच रखते हैं और अब सोशल मीडिया का प्रभाव पूरी दुनिया पर बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर आज कल हर मुद्दे पर जोक्स बनाये जाते हैं। इस घटना पर भी लोगो ने कई फनी वीडिओ और मेमे बना दिए हैं। इन जोक्स को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं।
Amazing to see how these two ladies just exploded over Chinese social media in the span of a few hours. Fan art in the making #RedBlueCamps pic.twitter.com/s6frv2gEgW
— Lulu Yilun Chen (@luluyilun) March 13, 2018
Worth a thousand words pic.twitter.com/OdLsL39H1Y
— Tom Hancock (@hancocktom) March 13, 2018
बहरहाल, मिडिया में आई ख़बरों के अनुसार आँखों के अजीब इशारे करने वाली महिला पत्रकार लियांग को इसका खामियाजा भुगतना पड़ गया है। लियांग को उसकी कंपनी ने फटकार लगाया है साथ हीं अब उनसे प्रेस द्वारा प्रदान किया गया पास भी वापस ले लिया गया है ।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold