v इंटरनेशनल फुटबॉलर ने शरीर पर गुदवाया ॐ नमः शिवाय टैटू, फैंस बोले हर हर महादेव | Stillunfold

इंटरनेशनल फुटबॉलर ने शरीर पर गुदवाया ॐ नमः शिवाय टैटू, फैंस बोले हर हर महादेव

आजकल टैटू का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है। जो पॉपुलर स

6 years ago
इंटरनेशनल फुटबॉलर ने शरीर पर गुदवाया ॐ नमः शिवाय टैटू, फैंस बोले हर हर महादेव

आजकल टैटू का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है। जो पॉपुलर सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोगों में भी देखा जा सकता है। साथ ही आपने कई खिलाडियों को भी टैटू बनवाये देखा होगा। 

परन्तु आजकल मिडिया में फुटबॉल क्लब आर्सेनल के खिलाड़ी थियो वालकट (2.4-2) का टैटू बहुत चर्चा में है। दरअसल, फुटबॉल क्लब आर्सेनल के खिलाड़ी थियो वालकट ने अपने शरीर पर 'ऊं नम: शिवाय' का टैटू गुदवाया है, जो इन बहुत ट्रेंड कर रहा है। जब थियो ने अपने इस टैटू वाली तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की तो देखते ही देखते वायरल हो गई और उनके इस टैटू को देखे लोगों के रिएक्शन आना शुरू हो गए।

टैटू के साथ दिया शानदार मेसेज

साथ ही उन्होंने तस्वीर के साथ एक बेहद ही अच्छा मेसेज भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि अनंत, आनंद और खुशी की अनुभूति करने के लिए अपने दिल को खोलें और भय, घृणा या ईर्ष्या को बहा दें।

बता दें कि वालकट ने अपना आखिरी मैच चेल्सी के विरुद्ध खेला था। और उन्होंने पेनाल्टी शूटआउट में गोल किया था। उनके अतिरिक्त टैटू के लिए क्रिस्टीयानो रोनाल्डो, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी विख्यात हैं।  

यह पहला मौका नहीं है जब हिंदुस्तान के धार्मिक अस्तित्व को विदेशो में भी अपनाया जा रहा है। इसी साल अप्रैल में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक पिता अपनी रोटी हुई बेटी को सुलाने के लिए ॐ मंत्र का जाप करते है और पल भर में उनकी बेटी सो जाती है।

बच्चे भी जानते है ॐ का महत्त्व

'ॐ नमः शिवाय का' महत्व आज हर व्यक्ति जनता है। इसे बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी समझते है। यह बात सेन डिएगा के वीडियो क्लिप के जरिये भी साबित हुई है। छोटे बच्चो को सुलाने के लिए आप कई तरीके अपनाते है, लेकिन वह कारगार सिद्ध नहीं होते है। यदि आपका बच्चा भी बहुत देर से रो रहा हो, और चुप नहीं हो  रहा हो। तो उसके कान में ॐ मंत्र का जाप कीजिये। उसके बाद देखिये बच्चा कैसे रोना छोड़ कर ,गहरी नींद के आगोश में सो जाता है।

वीडियो में क्या है?

सेन डिएगा के वीडियो क्लिप में अपनी बेटी को सुलाने के लिए एक ऐसी ट्रिक का उपयोग कर रहे हैं, जो बहुत ही कम माँ बाप प्रयोग में लाते होंगे।  

उन्होंने अपने इस वीडियो को फेसबुक पर 22 अप्रैल को शेयर किया गया था। शेयर करने के बाद से अब तक करीब 34 मीलियन लोग इसे देख चुके हैं। इस लाइव वीडियो में पापा ने अपनी रोती हुई बच्ची को पल भर में चुप करा कर सुला दिया था। इस वीडियो का वह पार्ट उन्होंने शेयर किया, जिसमें बच्ची पलक झपकते ही सो जाती है और वह वायरल हो गया।

इस क्ल्पि में दिखाया गया है कि वह कैमरे से बातें कर रहे हैं। जब बेटी रोने लगती है, तो वे बातें बंद कर अपनी बेटी के कानों में एक ऐसा मंत्र फूंकते हैं कि वह शांत हो जाती है और सो जाती है।

वह असल में ॐ चैंटिंग का उच्चारण करते हैं। बेटी को सुलाने के लिए वे '' का जाप करते हैं, ॐ का जाप सुनकर बच्ची शांत होकर सो जाती है।

Comment