v
पाकिस्तान के दक्षिण सिंध में एक घटना ऐसी हुई जिस
पाकिस्तान के दक्षिण सिंध में एक घटना ऐसी हुई जिसे जानकर हर व्यक्ति दंग है। दरअसल, पाकिस्तान के इस्लामाबाद में चल रहे एक लाइव शो में शख्स ने सिंगर को गोली मार दी। जिसे देख वहां बैठी ऑडियंस हैरान रह गई।
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में मंगलवार की रात एक 24 वर्ष की सिंगर को गोली मारी गई। ऐसा बताया जाता है कि यह सिंगर बहुत अच्छी सिंगर थी। इस सिंगर का नाम समीना समून था लेकिन लोग इस सिंगर को समीना सिंधू के नाम से भी जानते थे। समीना एक शादीशुदा महिला थी।
न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार समीना समून 6 मंथ प्रेग्नेंट थी और वे एक समाहरो में गाना गाने के लिए गई थी। वहां वे लोगों की पसंद के गाने भी गा रही थी और साथ में उन गानों पर परफॉर्म भी कर रही थी। गोली मारने से पहले अपनी बात मनवाने के लिए आरोपी ने समीना सिंधू को परेशान भी किया था।
लोग उनसे अपने पसंदीदा गाने की फरमाइश करने लगे और इसी भीड़ में किसी ने उनसे एक गाने की फरमाइश की और समीना ने वो गाना नहीं गया तो उस शख्स ने गोली चला दी।
A 6 Month Pregnant And Rising Young Talented Singer Of Pakistan Shot Dead In Larkana Due To Not Singing The Right Song.#Share this as much as possible to reach out to Chief Justice of Pakistan #VoteWisely pic.twitter.com/Ibw8zkioKJ
— Rabi Pirzada (@Rabipirzada) April 12, 2018
समीना समून का इस समारोह में गाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। उस वीडियो में आप देख सकते है कि जब समीना के गाने पर कई लोग पैसे उड़ा रहे है। उसी बीच समीना को गोली लगती है और वे स्टेज पर गिर जाती है। गोली लगने के तुरंत बाद समीना को हॉस्पिटल पहुँचाया गया लेकिन जब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उन्हें मारने वाले व्यक्ति का नाम तारिक अहमद जटोई है। आरोपी ने नशे की हालत में गोली चलाई थी। फिलहाल अहमद जटोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
समीना के पति ने मीडिया को बताया कि उनकी पत्नी 6 मंथ प्रेग्नेट थी इसलिए उन्होंने आरोपी पर डबल मर्डर का केस किया है। अब पुलिस केस की पूरी जांच कर रही है।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold