v
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में वर्ल
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप दिलवा चुके और फिलहाल पॉलिटिक्स में एक्टिव इमरान खान की तलाक़ सुदा बेगम रेहम खान एक किताब लिख रही हैं। इस किताब के आने से पहले हीं पकिस्तान में इसने भूचाल मचा दिया है । यह किताब अभी मार्केट में नहीं आई है पर इसके कुछ अंश इंटरनेट पर लीक हो गए है। इन्हीं लीक अंश के कारण कई लोगों की जिंदगियों में भूचाल सा आ गया है ।
बताया जा रहा है की रेहम खान ने अपनी इस किताब में कई बड़े खुलासे कर दिए हैं, जो आने वाले कुछ दिनों में और ज्यादा बड़ा रूप ले सकते हैं । ख़बरों के अनुसार अपनी इस किताब में इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने इमरान की सबसे पहली पत्नी जेमिमा गोल्ड स्मिथ, क्रिकेट खिलाड़ी वसीम अकरम, अपने पहले पती एजाज रहमान और ब्रिटेन के एक व्यापारी सैयद जुल्फिकार बुखारी को ले कर बहुत सारे सनसनीखेज खुलासे किये हैं।
अपनी आने वाली इस किताब में किये गए खुलासों की वज़ह से रेहम खान को वसीम अकरम और उनके अलावा 4 अन्य लोगों ने कानूनी नोटिस भेज दिया है । इन सभी लोगों का ये आरोप है कि अपनी किताब के जरिये रेहम ने उन सब का अपमान किया है । इसी मामले पर इमरान खान की पहली बेगम जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी कहा है कि अगर रेहम खान की किताब पब्लिस होती है तो वो इसके खिलाफ कोर्ट में जायेंगी । बहरहाल कानूनी नोटिस में रेहम खान को 14 दिन की मोहलत दी गई है और कहा गया है कि अगर वो इस दौरान इसका उचित उत्तर नहीं दे पातीं है तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
रेहम खान एक टीवी एंकर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। क्रिकेटर इमरान खान के साथ उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और सिर्फ 15 महीनों के अन्दर ही टूट गई थी। आजकल वो अपनी आने वाली किताब को ले कर सुर्खियां में हैं । इस किताब का नाम उनके नाम पर 'रेहम खान' रखा गया है । इस किताब के अन्दर रेहम के बहुत सारे सिलेब्रिटीज से की गई बातचीत तथा इमरान खान के संग उनकी शादी के दौरान की बातें बारे में लिखा गया है।
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ किताब का जो भी अंश इंटरनेट पर लीक हुआ है, उसमें रेहम खान ने क्रिकेटर वसीम अकरम पर ऐसा आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी सेक्सुअल फैंटसीज को मुकम्मल करने के लिए अपनी पूर्व दिवंगत पत्नी को अपने सामने हीं एक अश्वेत व्यक्ति के संग सेक्स संबंध बनाने को कहा था।
किताब के इस कथित अंश के लीक होने की खबर मिडिया में आते ही वसीम अकरम की तरफ से रेहम खान को कानूनी नोटिस भेजा दिया गया है । इस नोटिस में कहा गया है कि, यह सब आरोप बदनामी वाला, अश्लील तथा बेहद अपमानजनक है । नोटिस में रेहम को 14 दिनों का वक़्त दिया है इन सब सवालों का जवाब देने के लिए । ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कारवाई हो सकती है ।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold