पीएम मोदी से मिलना चाहते है उनके हमशक्ल बच्चा शर्मा, देशभर में चला रहे है स्वच्छता अभियान

6 years ago
पीएम मोदी से मिलना चाहते है उनके हमशक्ल बच्चा शर्मा, देशभर में चला रहे है स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल सुपौल जिले के गांव लक्ष्मीपुर निवासी बच्चा शर्मा जी इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए है। इनके सुर्खियों में बने रहने के दो कारण है पहला तो यह कि वो भारत के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखते है और दूसरा यह कि पीएम मोदी की नीतियों को जन जन पहुँचाना।

पीएम मोदी की तरह दिखने वाले बच्चा शर्मा ख्याति सिर्फ सुपौल ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी फैल रही है। अब लोग इन्हें सेकंड मोदी कहकर भी बुलाते है। बच्चा शर्मा पीएम मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे 'स्वच्छ भारत अभियान' को साकार कारण में जुटे है। इसके लिए वे सुबह सुबह ही अपने घर से निकल पड़ते है।

Source = Zee News

वे लोगों को स्वच्छता अभियान और घर-घर शौचालय की बात हो इसके लिए जागरूक करने का काम कर रहे है। इतना ही नहीं वे मुखिया का चुनाव भी लड़ चुके है। बच्चा शर्मा का कहना है कि "ईश्वर ने उन्हें मोदी जैसा चेहरा दिया है यह उनके लिए गर्व करने की बात है। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए वह उनके स्वच्छता मिशन की सरहाना करते हैं।"

इतना ही नहीं सेकंड मोदी केंद्र सरकार की हर नीति से वाकिफ है। वह प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे को लेकर लगातार खुद को अपडेट रखते हैं। उनके दिल में पीएम मोदी से मिलने की तमन्ना है। वह कहते हैं कि अगर ऐसा होता है तो उनके लिए गर्व की बात होगी।

Comment

Popular Posts