गूगल ने एंड्रॉयड का नया वर्जन बनाया है। जिसका आधिकारिक तौर पर Android Oreo नाम रखा गया है।
गूगल ने एंड्रॉयड का नया वर्जन बनाया है। जिसका आधिकारिक तौर पर Android Oreo नाम रखा गया है। यह एंड्रॉयड गूगल ने अनोखे तरीके से लॉन्च किया है। यह ठीक उस समय लॉन्च किया गया, जब कल 99 साल बाद अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण लगा। इस लॉन्च वीडियो में गूगल ने एंड्रॉयड को ऐसे ही पेश किया है, क्योंकि इस बार कंपनी ने Android Oreo लॉन्च किया है। इसी कारण इसके वीडियो में Oreo बिस्किट को सूरज के जैसे दिखाया गया है। यह वीडियो बहुत रोचक है, क्योंकि इस वीडियो में ओरियो बिस्किट से सूर्य ग्रहण को दिखाया गया है।
उन ऐप्स की बैकग्राउंड ऐक्टिविटी Android Oreo कम कर देगा, जिसे आप कम यूज करते हैं। इस प्रोसेस को आप देख नहीं सकते हैं, परन्तु इससे आपके मोबाइल की स्पीड बढ़ेगी।
कंपनी ने दावा किया है कि यह पिछले एंड्रॉयड के मुकाबले 2X तेज होगा। इसमें टास्क तेजी से काम होंगे साथ ही बूट स्पीड भी तेज होगी।
कंपनी ने पिछली बार की तरह इस बार भी दावा किया है कि इस वर्जन में बैटरी बचाने के लिए फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कहा है कि चाहे आप काम करें, आप गेम खेलें या फिर वीडियो स्ट्रीम करें परन्तु आपको बैटरी लाइफ पूरी मिलेगीI
आपने इमोजी तो यूज किया ही होगा, लेकिन अब इस एंड्रॉयड वर्जन के साथ आपको कई नए इमोजी मिलेंगेI गूगल ने Android Oreo में 60 नए इमोजी जोड़े हैंI इसके अतिरिक्त पुराने इमोजी को भी साथ में रखे है, लेकिन उन्हें नए तरीके से डिजाइन किया गया हैI
वाईफाई ऑप्शन्स में भी आपको कुछ बदलाव देखने को मिलेगाI इसमें WiFi Aware एक फीचर होगा, जिसके अनुसार बिना इंटरनेट एक्सेस प्वॉइंट के ही वाईफाई से दो डिवाइस आपस में कम्यूनिकेट कर सकेंगेI
हाई क्वॉलिटी ऑडियो कोडेक्स Android O में दिए गए हैंI जिसमें LDAC codec भी हैI इसके अतिरिक्त इसमें हाई परफॉर्मेंस ऐप्स के लिए AAudio API भी दिया गया हैI
इस फीचर के उपरांत एंड्रॉयड यूजर्स दूसरे ऐप को यूज करते हुए भी फिल्में देख सकेंगे। मतलब यदि वीडियो देखते हुए कोई दूसरा ऐप यूज भी कर रहे हैं, तो उस समय वीडियो बंद नहीं होगा। यह फीचर मल्टि टास्किंग के लिए बेहतर साबित होगा।
गूगल प्ले को भी Android O के साथ प्रोटेक्ट किया गया है, जो सबसे आवश्यक थाI गूगल ने दावा किया है कि प्रति दिन गूगल प्ले प्रोटेक्ट 50 बिलियन ऐप्स को स्कैन करता है इसका उदेश्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सुरक्षित बनाना है, क्योंकि ज्यादातर मैलवेयर गलत ऐप इंस्टॉल करने से ही आते हैंI
इसमें आप बिना ऐप इंस्टॉल किए सीधे ब्राउजर से ही ऐप उपयोग कर सकते हैं। इस तरह मोबाइल की मेमोरी भी बचेगी, क्योंकि कई बार हम केवल एक बार यूज करने के लिए ऐप डाउनलोड कर लेते हैं और फिर वो महीनों पड़ा रह जाता है। हालांकि इसका सपोर्ट चुनिंदा ऐप्स में ही दिया गया है।
नोटिफिकेशन डॉट्स को क्लिक करके आप देख सकते हैं कि नया क्या है और साथ ही इसे क्लियर करने के लिए आपको सिर्फ एक स्वाइप करना होगाI
Android Oreo में दिए गए इस फीचर के कारण एक बार में आप दो ऐप्स देख सकते हैंI उदाहरण के लिए किसी से वीडियो कॉलिंग करने के दौरान किसी दूसरे ऐप का उपयोग कर सकते हैं और साथ ही आपकी स्क्रीन के कॉर्नर में आप जिससे बात कर रहे हैं उसे देखते भी रहेंगे।
यूजर्स की अनुमति से किसी भी अकाउंट में लॉग इन करने के लिए ऑटोफिल फीचर आपके काम आएगा। अपने फेवरेट ऐप्स में जल्दी से लॉग इन करने हेतु आप इसका उपयोग कर सकते हैं I
जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है
Still Unfold
दुनिया में अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहे कि वह लड़कियों को बहुत अच्छे से समझता है।
Still Unfold