NEET Exam: केरल में छात्रा से उतरवाई ब्रा, पुरुष निरीक्षक सीना घूरता रहा

NEET एग्जाम के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक छात्र के मुताबिक एग्जाम हॉल में प्रवेश से पहले उससे ब्रा निकलने को कहा गया। इतना ही नहीं इसके बाद एग्जाम हाल में मौजूद एक निरीक्षक द्वारा घूरने की घटना कभी खुलासा हुआ है। यह मामला केरल के पलक्कड़ जिले का है।

पलक्कड़ जिले के कोप्पम क्षेत्र में लायंस स्कूल में 8 मई को एनईईटी एग्जाम सेंटर बनाया गया था। पीड़ित छात्रा जब एग्जाम के लिए सेंटर पहुंची तो चेकिंग के दौरान ब्रा निकालने के लिए कहा गया। इस मामले में स्कूल स्टाफ ने कहा कि सीबीएसई के नियमों के अनुसार एग्जाम हॉल में किसी भी तरह की लौहे की चीज ले जाने पर पाबन्दी है। स्टाफ का कहना है कि छात्रा की ब्रा में लौहे का हुक था, इसलिए उनसे ब्रा उतारने को कहा गया था।

Source =India

वहीं पीड़ित छात्रा का कहना है कि उसके अलावा अन्य लड़कियां जो एग्जाम देने आई थी उनसे भी ब्रा निकालने को कहा गया। छात्र ने बताया चेकिंग स्टाफ के कहने पर उसने ब्रा और शॉल निकालकर अपने परिजनों को दे दी। इसके बाद छात्रा ने एग्जाम हॉल में प्रवेश किया।

Source =Careers360

लेकिन छात्रा की परेशानी यही ख़त्म नहीं हुई, क्योंकि छात्रा एग्जाम देते समय अपने आप को असहज महसूस कर रही थी। छात्रा का आरोप है कि एग्जाम देते समय हॉल में मौजूद पुरुष निरीक्षक उसके सीने को घूरता रहा। जिस कारण वो अपना पेपर भी ठीक से नहीं दे पाई और पुरे समय खुद को असहज महसूस करती रही।

Source =Thenewsminute

इस घटना के बाद मंगलवार को छात्रा ने नॉर्थ टाउन पुलिस स्टेशन में आरोपी निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इसके अलावा छात्रा के परिजनों ने मानवाधिकार आयोग से भी आज इस मामले में मुलाकात की है।

Related Article

रोज़ाना 50 किलोमीटर दूर जाकर एक छात्र को पढ़ात...

पर्यावरण मंत्री अनिल माधव का निधन; मोदी बोले ...

कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, लश्कर...

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार के 3 साल के का...

संसद के विशेष सत्र में 30 जून को रात 12 बजे र...

मशहूर कलाकार, प्रतिबद्ध नेता और बेहतरीन इंसान...