7 भारतीय भाषाओं के ऑफलाइन ट्रांसलेशन फीचर के साथ नया अपडेट लाएगा Google Translate

इस ग्लोबलाजेशन के जमाने में दुनिया सिमट कर रह गई है। आपको किसी देश के किसी व्यक्ति से काम पड़ सकता है और ऐसे में गूगल ट्रांसलेट नाम के गूगल के टूल ने एक बेहद अहम् फीचर उपलब्ध करवाया है। ये गूगल का टूल खास कर के उन लोगों के लिए ज्यादा अहम् हो जाता है जो ज्यादा विदेश यात्रा करते हैं या फिर कोई नई भाषा सीखना चाहते हों।

बहरहाल अब गूगल ने अपने इस प्रसिद्ध और उपयोगी ऐप का एक नया अपडेट जारी किया है। Google Translate में आये इस नए अपडेट के माध्यम से भारत के कई भाषाओं में अब ऑफलाइन ट्रांसलेशन की सुविधाएँ प्रदान कर दी गई हैं। इसके साथ साथ अंग्रेजी भाषा से अब 7 भारतीय भाषाओं में कैमरा ट्रांसलेशन के फ़ीचर के अलावा दूसरे भी कई नए फीचर्स लाये गए हैं।

बता दें जिन सात भारतीय भाषाओं में अब कैमरा ट्रांसलेशन की सुविधा लायी गई है उनमे बंगाली, तमिल, मराठी, तेलुगू, उर्दू, गुजराती और कन्नड़ शामिल है। अब ऑफलाइन ट्रांसलेशन के माध्यम से इस ऐप के उपभोक्ता एक फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं जब उनके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध न हो। इंस्टेंट कैमरा ट्रांसलेशन भी इसी का एक अपडेटेड एक्सटेंशन है। हालांकि, ये सभी फीचर ऑफलाइन मोड में सिर्फ अंग्रेजी भाषा के लिए ही काम करेंगे । 

गूगल की ओर से आये आधिकारिक बयान चेंजलॉग में ऐसा बताय गया है की 'ऑफलाइन ट्रांसलेशन सहित, अब अंग्रेजी से गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलगू और उर्दू में इंस्टेंट कैमरा ट्रांसलेशन संभव होगा।' इसके साथ यह भी बताया गया है की इस अपडेट के माध्यम से कई पुराने बग को भी अब फिक्स कर दिया गया है।' 

ऐंड्रॉयड पर मौजूद गूगल ट्रांसलेट के लिए लाये गए इस अपडेट को प्ले स्टोर के माध्यम से रोल आउट किया जा रहा है। अगर आपको यह नया अपडेट नहीं मिल पाया है और आप इस फीचर का उपयोग करना चाहते हैं तो आप इसका एपीके फाइल डाउनलोड कर के इसका उपयोग कर सकते हैं।

बता दें की गूगल ने अपनी ईमेल सर्विस Gmail के डिज़ाइन और अपीयरेंस में भी कुछ परिवर्तन करने वाला है। आने वाले दिनों में जीमेल में भी कई नए फीचर्स आ सकते हैं। जीमेल में संभावित बदलावों में सबसे ज़्यादा चर्चा में है एक्सपायरी डेट के साथ ईमेल भेजने की सुविधा, अर्थात एक निश्चित समय के बाद आपके द्वारा भेजा गया ईमेल खुद ब खुद गंतव्य के इन-बॉक्स से डिलीट हो जाएगा।

Related Article

भोपाल की एक Kent RO उपभोक्ता ने हेमा मालिनी प...

शर्मनाक: लड़की चीखती रही और वो दरिंदगी करते रहे

क्या योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव का प्रचार कर...

मक्का में आपत्तिजनक खेल खेलती दिखीं महिलाएं, ...

हैकर्स ने पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट पर फहरा...

कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की बच्ची की रेप...