सलमान-दीपिका जैसी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी रखती है टोने-टोटके पर विश्वास

वैसे तो आज के समय में टोने-टोटके पर लोग विश्वास नहीं करते है।

7 years ago
सलमान-दीपिका जैसी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी रखती है टोने-टोटके पर विश्वास

वैसे तो आज के समय में टोने-टोटके पर लोग विश्वास नहीं करते है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इन पर विश्वास रखते है और अपनी फिल्मों को चलाने के लिए इनका प्रयोग भी करते है।     

हाल ही में श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' रिलीज़ थी। जिसमें एक्टर अर्जुन कपूर उनके को-स्टार थे। इस मूवी का रिव्यू कुछ ठीक नहीं था। इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन सिर्फ 10 करोड़ रुपए कमाई की थी और अगले ही दिन इस मूवी के आंकड़े कम होते हुए नज़र आए। परन्तु अचानक से ही इस मूवी ने संडे को एक शानदार अंदाज में वापसी कर तीन दिन में 30 करोड़ की कमाई कर ली।

काम किया शक्ति का FORMULA

Source = Indiatimes

श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर का ऐसा कहना है कि एक बार फिर से उनका खास फार्मूला काम कर गया है। उन्होंने बताया कि जब भी उनकी बेटी की मूवी का पहला शो दिल्ली में देखने जाते है। तो श्रद्धा की फिल्म हिट हो जाती है और ऐसा करने के बाद फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के रिजल्ट्स को देखकर एक बार फिर से शक्ति का यह टोटका सफल होता हुआ नजर आया।

श्रद्धा के लिए जरूरी है पापा की राय

Source = Bollywoodlife

श्रद्धा की यह मूवी शक्ति कपूर को बेहद पसंद आई और उसके बाद श्रद्धा ने कहा है कि मुझे बहुत ही खुशी हो रही है। जब मेरा काम मेरे परिवार के सभी सदस्य को पसंद आता है। शक्ति कपूर मूवी को देखकर बेहद खुश हुए और उसके बाद शक्ति ने श्रद्धा से अर्जुन कपूर का नंबर लेकर उनसे बात की और उसके काम की तारीफ भी की।

श्रद्धा की अगली फिल्म दाउद इब्राहिम की कहानी पर

Source = Hindustantime

इन दिनों श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली मूवी 'हसीना' (5.3-7) में व्यस्थ है। इस मूवी में श्रद्धा कपूर अंडरवर्ल्ड माफिया  दाउद इब्राहिम की बहन का किरदार निभाने वाली है और इस मूवी में दाऊद के किरदार में उनके भाई सिद्धांत कपूर नज़र आएंगे। कुछ दिन पहले ही इस मूवी का फर्स्ट लुक जारी हुआ है और श्रद्धा कपूर हसीना के अंदाज में दिखा रही है।  

श्रद्धा कपूर के अलावा कई ऐसे बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस है जो अपनी जिंदगी में टोने-टोटके का प्रयोग जरूर करते है। यहाँ हम आपको कुछ चुनिंदा एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है, जो टोने-टोटके में बहुत विश्वास रखते है।

अक्षय कुमार (अक्की)

Source = Indiatvnews

बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अक्षय कुमार उर्फ अक्की का ऐसा मानना है कि वह अपनी मूवी की रिलीज़ डेट पर इंडिया में रहते है, तो उनकी मूवी फ्लॉप हो जाएगी। इसलिए वो अपनी हर फिल्म की रिलीज़ डेट से पहल ही इंडिया से बाहर चले जाते है।


विपाशा बासु (बिल्लो रानी)

Source = Bella

आप सभी की चहेती एक्ट्रेस विपाशा बासु उर्फ़ बिल्लो रानी का ऐसा मानना है कि हर शनिवार के दिन अगर उन्होंने अपनी कार में नींबू और मिर्च नहीं लगाया, तो उनके ऊपर किसी का बुरा छाया आ जाएगा।

सलमान खान (बजरंगी भाईजान)

Source = Pinkvilla

सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान और सभी के पसंदीदा सल्लू मियां का ऐसा मानना है कि अपनी मूवी को ईद पर ही रिलीज़ करने पर उनको अपार सफलता प्राप्त होती है और इस बात को उनके फैंस भी मानते है।

अमिताभ बच्चन (बिग बी)

Source = Thenational

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड जगत के महानायक और हम सभी के चहेते बिग बी कभी भी इंडिया का लाइव मैच नहीं देखते है, क्योंकि उनका मानना है कि उनके लाइव मैच इससे टीम इंडिया मैच हार जाएगी।

दीपिका पादुकोण

Source = Rediff

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जिन्हें आप सब एक नैना तलवार  के नाम से भी है। यह नाम उन्हें फिल्म 'यह जवानी है दीवानी' से मिला है। दीपिका अपनी हर मूवी के रिलीज़ पर मुंबई के प्रसिद्ध मंदिर सिद्धिविनायक गणेश के सबसे पहले दर्शन के लिए जाती है। उनका मानना है कि ऐसा करने से उनकी मूवी हिट हो जाएगी।

Comment

Popular Posts