रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 कलर्स चैनल पर जल्द ही प्रसारित होने वाला है।
रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 कलर्स चैनल पर जल्द ही प्रसारित होने वाला है। टीवी के सबसे पॉपुलर शोज की श्रेणी में आने वाला यह शो एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इस बार इस शो में एक नया ट्विस्ट जुड़ रहा हैI
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार शो के मेकर्स इस बार ऐसे कंटेस्टेंट की खोज कर रहे हैं, जो एक ही फैमिली से सम्बन्ध रखते है। इसके लिए ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट और उनकी फैमिली का चुनाव भी कर लिया गया है जो बिग बॉस के घर में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे।
आपको बिग बॉस 11 में पिता-बेटा, मां-बेटी और भाई-बहन की जोडि़यां दिखाई दे सकती हैं। इस टेक्निक के साथ यह शो कितनी टीआरपी खींच पता है। यह तो शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस के होस्ट सलमान खान 'टाइगर जिन्दा है' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। परन्तु वह अपनी शूटिंग मोरक्को में जल्द से जल्द समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। खबरों के अनुसार, सलमान मोरक्को से इस हफ्ते वापस आने के बाद 30 जुलाई को शो के प्रोमो की शूटिंग भी कर सकते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि सितंबर में शो लाइव हो जाएगा।
खबरों से पता चला है कि अस्थायी प्रतियोगियों की सूची सामने आ गई हैं। जिसमे कुछ जानी मानी हस्तियों के नाम भी शामिल है जो की बिग बॉस 11 की हिस्सा बन सकते है। आइये जानते है किन लोगों के नाम सामने आये है। जो हो सकते है बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट्स
आप सभी कुछ कुछ होता है कि छोटी अंजलि को तो जानते ही होंगे। अंजलि की भूमिका अदा करने वाली सना अब बड़ी हो चुकी है। जो अब बड़ी होकर 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' जैसी फिल्मो में देखी गयी है। साथ ही इन्होने टीवी शो जैसे खतरों के खिलाडी और नाच बलिये में भागदीरी की है।
ढिंचाक पूजा पिछले कुछ समय से इंटरनेट की सनसनी बनी हुई। उनके द्वारा गाए गए गाने यु टूयूब पर जबरदस्त वायरल हुए। अपने अतरंगी गानो से तो आज कल वो काफी चर्चा में भी है। अब बिग बॉस में यह किस तरह बवाल मचाती है यह तो समय ही बताएगा।
निया टीवी शो 'जमाई राजा' से फेमस हुई है। साथ ही इंस्ट्राग्राम पर अपनी हॉट एंड सेक्सी तस्वीरें शेयर कर निआ ने बहुत समय से सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है।
'साथ निभाना साथिया' टीवी शो से लोकप्रिय हुयी आपकी प्यारी गोपी बहु भी इस बार कुछ अलग अंदाज में नजर आ सकती है। हाल ही में,वह अपने बिकनी तस्वीरों इंटरनेट पर वायरल होने के बाद से खबरों में बनी हुई है।
हर टीवी दर्शक इस चेहरे से परिचित है। अचिंत कौर (2.3-6) कई वर्षों से अभिनय कर रही हैं।अपने लंबे करियर में उन्होंने स्वाभिमान, बनेगी अपनी बात, विरुद्ध, क्यूंकी सास भी कभी बहू थी और कहानी घर घर जैसे कई प्रसिद्ध टीवी सीरियल्स में काम किया है। फिलहाल वो ज़ी चैनल के शो जामई राजा में दुर्गादेवी की भूमिका निभा रही है।
हैंडसम हंक पर्ल ने फिर भी न माने बतमीज़ दिल, मेरी सासु माँ और नागार्जुन जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर दर्शकों का दिल जीता है।
जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है
Still Unfold
दुनिया में अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहे कि वह लड़कियों को बहुत अच्छे से समझता है।
Still Unfold