भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन की बायोपिक पर बनी फिल्म "Sachin A Billion Dreams" का प्रीमियर कल 24 मई को मुंबई में रखा गया था।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन की बायोपिक पर बनी फिल्म "Sachin A Billion Dreams" का प्रीमियर कल 24 मई को मुंबई में रखा गया था। इस खास मौके पर केवल क्रिकेट की जानी-मानी हस्तियां ही नहीं हर क्षेत्र के सितारे मौजूद रहे। जिसके चलते यह प्रीमियर अपने आप में एक ऐतिहासिक इवेंट से कम नहीं था। इस इवेंट में टीम इंडिया के सभी वर्तमान खिलाड़ी के अलावा बच्चन, खान और अंबानी फॅमिली तक पहुंची थी।
आपको बता दे कि कल 26 मई को सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म 'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म सचिन की लाइफ पर बनी है जिसमे की सचिन के जीवन के कई अनछुए पहलुओं को दर्शाया गया है। इस फिल्म को इंटरनेशनल फ़िल्ममेकर James Erskine द्वारा डायरेक्ट किया गया है।
बच्चन फैमिली भी सचिन को शुभकामनायें देने पहुंची। बच्चन फैमिली से अमिताभ, ऐश्वर्या और अभिषेक आये थे।
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट और सचिन के करीबी दोस्त आमिर ख़ान भी इस प्रीमियर पर आये थे। आमिर ख़ान को देखते ही सचिन उनसे गले लग गए। मालूम हो कि आमिर की फ़िल्म दंगल के प्रीमियर के मौके पर सचिन भी वहां मौजूद थे।
जब इतनी सारी बड़ी हस्तियां जहां शामिल हो, तो बॉलीवुड के किंग खान कैसे पीछे रह सकते है। शाहरुख़ खान भी इस मौके पर पूरे गर्मजोशी के साथ मौजूद थे। उन्होंने तो ट्विटर पर भी सचिन को शुभकामनाएं दी थीं।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी इस मौके पर सचिन को शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा भी नजर आई।
Theatres turning into stadiums! #sachinabilliondreams #3daystosachin @sachin_rt pic.twitter.com/2A619o2ccl
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) 23 May 2017
एक्टर रणवीर सिंह भी सचिन के प्रीमियर पर पहुंचे, वे वहां फुल मस्ती के मूड में थे। रणवीर सिंह ने सचिन की आने वाली मूवी "सचिन ए बिलियन ड्रीम" को प्रमोट करने के लिए ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
आशा भोंसले भी इस खास मौके पर पहुंची। आशा ताई को देखते ही सचिन ने उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। तस्वीरों में आशा ताई काफी खुश नज़र आ रही है।
इस मौके पर देश के बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी भी अपने पूरे परिवार के साथ नजर आये।
इस खास मौके पर सचिन के गुरु रमाकांत आचरेकर भी मौजूद थे। सचिन कई मौकों पर अपने गुरु के प्रति आभार जताते नजर आये है। तस्वीरों से भी आप इन दोनों का रिश्ता महसूस कर सकते हैं।
संगीतकार ए.आर. रहमान से लेकर अनुमलिक तक सचिन को बधाई देने पहुंचे।
सचिन के लिए यह पल काफी यादगार रहा। इस मौके पर सचिन के बेटे अर्जुन और बेटी सारा भी काफी खुश नज़र आ रहे थे।
जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है
Still Unfold
दुनिया में अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहे कि वह लड़कियों को बहुत अच्छे से समझता है।
Still Unfold