आने वाली है जॉन अब्राहम की लगातार दूसरी देशभक्ति फिल्म, ट्रेलर रिलीज

6 years ago
आने वाली है जॉन अब्राहम की लगातार दूसरी देशभक्ति फिल्म, ट्रेलर रिलीज

अपनी पिछली फिल्म 'परमाणु' में बहुत सारी तारीफें पाने के बाद अब जॉन अब्राहम फिर से एक बार उसी देशभक्ति फ्लेवर में नजर आने वाले हैं । जल्द हीं उनकी एक और देशभक्ति वाली फिल्म आने वाली है जिसका ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म ऐक्शन के साथ साथ थ्रिलर से भरपूर होगी।


इस फिल्म का नाम है ‘सत्यमेव जयते’। भ्रष्टाचार को मिटा देने के लिए निकल पड़े एक पुलिसवाले के अनूठे तौर तरीकों पर बने गयी इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में जॉन के साथ मनोज बाजपेई औऱ आयशा शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं। आयशा शर्मा अभिनेत्री नेहा शर्मा की छोटी बहन हैं और इस फिल्म के साथ अपना डेब्यू कर रही हैं।

मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म आने वाले 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी और यह अक्षय कुमार तथा मॉनी रॉय स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ के साथ क्लैश भी करेगी। ट्रेलर को लॉन्च करने से पहले फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर इसके कुछ पोस्टर्स भी रिलीज किए हैं।


‘सच में अच्छे दिन आ गए’ तथा ‘56 इंच’ का जिगर जैसे चर्चित संवादों का इस्तेमाल फिल्म के ट्रेलर में किया गया है जो इसे बेहद ख़ास बना रहा है और चर्चा में भी ला रहा है । इसके साथ हीं फिल्म के ट्रेलर में कुछ जबरदस्त एक्शन और डायलॉगबाज़ी भी मौजूद हैं जो फिल्म से उम्मीदें जगा देते हैं । फिल्म की कहानी दो पुलिस वालों के इर्द-गिर्द घूमती है जिनमें से एक अपने अलग तरीके से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए निकल जाता है। ‘क़ानून को हाथ में लेने का हक़ सिर्फ क़ानून को होता है’ जैसे डायलोग इस फिल्म की जान बन सकते हैं। 

फिल्म ट्रेलर को आप यहां देख सकते हैं -

Source = "T-Series"

Comment

Popular Posts