क्या आप जानते है फिल्म 'बाहुबली-2' में कौन है भल्लालदेव की पत्नी?

फिल्म बाहुबली 2 का हम सभी को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब वो सिनेमाघरों में आ चुकी है

7 years ago
क्या आप जानते है फिल्म 'बाहुबली-2' में कौन है भल्लालदेव की पत्नी?

फिल्म बाहुबली 2 का हम सभी को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब वो सिनेमाघरों में आ चुकी है और जबरदस्त रिकॉर्ड कमाई भी कर रही है। वैसे तो फिल्म 'बाहुबली' का सबसे बड़ा सीक्रेट यह था कि आखिर 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' इसका जवाब तो अब आप भी जानते होंगे।

परन्तु, इस मूवी में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती ने एक ऐसे राज से पर्दा उठाया है। जो राज कभी न कभी आपके जहन में भी आया होगा। वो राज यह है कि भल्लालदेव की पत्नी कौन है? कौन है उनके पुत्र भद्रा की माँ? फिल्म को रिलीज़ हुए 3 हफ्ते हो गए है और उसके बिज़नेस रिकॉर्ड तोड़ रहे है।

बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम को राणा ने सभी की जिज्ञासाओं को खत्म करते हुए बताया कि भद्रा की कोई माँ नहीं है, वह सेरोगेट बच्चा हैं।इस जवाब से फिल्म पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि बाहुबली 2 रोजाना बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं। कई लोगो का यह भी सवाल हैं कि आखिर बाहुबली बॉलीवुड में क्यों नहीं बनी? इसका जवाब देते हुए राणा ने कहा कि दोनों इंडस्ट्रीज में तुलना करना सही नहीं हैं।

बाहुबली 2 फिल्म ने भारत में 11 वें दिन के अंदर ही 700 करोड़ रुपए की कमाई की है और बॉक्स ऑफिस के रिपोर्ट के अनुसार पूरे देशभर में बाहुबली की कमाई को जोड़ा जाए तो अब तक की कमाई 1000 करोड़ रुपए के पार हो गयी हैं। जो ऐसा करने वाली भारत की पहली फिल्म है। 

Comment

Popular Posts