पोर्नस्टार मिया खलीफा को रेसलरों से भिड़ना पड़ गया महंगा। कुछ दिन पहले मिया ने रेसलिंग के खेल और WWE पर बेतुकी टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने एक स्पोर्टस शो में कहा था कि रेसलिंग का खेल रियल नहीं होता है, साथ ही इस खेल को शर्मनाक भी बताया था। मिया यहीं नहीं रुकी, इसके आगे भी उन्होंने कई अजीब तरह के कमेंट्स किये थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व युएफसी रेसलर रोंडा रोउसे पर भी कमेंट किये थे। मिया ने कहा कि रोंडा का WWE में जाना उसके करियर को बस यूट्यूब तक सीमित कर देगा और यहाँ से उसका करियर खत्म होना शुरू हो जाएगा।
इन सबके बाद 24 साल की इस पॉर्न फिल्म स्टार को टेक्सस में आयोजित होने वाले ‘सबोटाज रेसलिंग वॉर ऑफ द जेंडर्स 2’ नामक शो से निमंत्रण आया। मिया ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया और शो में पहुंच भी गईं। शो के दौरान जब वो दर्शकदीर्घा में बैठी थीं तब उन्हें रेसलर जॉय रेयान ने रिंग में आने को कहा।
मिया खलीफा के रिंग में पहुंचने पर वहां मौजूद रेसलर ने उनसे कहा की
“इंटरनेट पर की-बोर्ड योद्धा नाम का एक शब्द बहुत प्रसिद्द है, कोई कुछ भी लिख देता है। पर आज तुम यहाँ हो क्या अब तुम साबित कर सकती हो जो तुमने रेसलर और रेसलिंग के बारे में कहा था वो सच में सही है या तुमने भूल वश कह दिया था ।“
इस सवाल के जवाब में मिया ने रेसलर जॉय और रेसलिंग देखने आई भीड़ से कहा कि
“मैं आज भी अपने कहे पर कायम हूँ”।
इसके बाद मिया ने जॉय रेयान को कहा कि
“तुम एक राक्षस की तरह नज़र आ रहे हो, तुम बालों के पीछे अपनी बेबी जैसी शक्ल छुपा रहे हो, मैं तुम्हारी इस नौटंकी पर विश्वास नहीं करती”
इसके आगे बढ़ते हुए मिया ने जॉय रेयान के गुप्तांग पर टिप्पणी करते हुए उसे आर्टिफिशियल बताया, जिसका वो अपने रेसलिंग मैच में भी इस्तेमाल करते हैं।
रेसलर जॉय रेयान को मिया की बेबी वाली टिप्पणी पसंद नहीं आई और उसने मिया को अपने आर्टिफिसियल डिक को टच करने का निमंत्रण दिया जिससे वो समझ सकें कि वास्तविकता क्या है। पर मिया ऐसा कुछ करतीं उससे पहले ही मिया का बॉडीगार्ड रिंग में आ गया और जॉय के साथ उसकी हांथापाई हो गई। इस हांथापाई के अंत में जॉय ने बॉडीगार्ड को उसके घुटने पर बिठा दिया।
इस पूरे वाकये का शायद ही रेसलिंग प्रसंशकों ने मजा उठाया होगा क्योंकि मिया के बेतुके कमेंट्स के बाद से ही रेसलिंग प्रसंशक उनके खिलाफ हो गए थे।
पिछले साल ही मिया खलीफा ने कहा था कि वो पोर्न इंडस्ट्री को छोड़कर स्पोर्ट्स फील्ड में काम करना चाहती हैं और जल्द ही वो स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट बनना चाहेंगी। उन्होंने ये भी कहा था कि वो स्पोर्ट्स सम्बंधित टॉक शो के लिए अपने नए फैंस को अब और ज्यादा इंतजार नहीं करवाना चाहती हैं। वहीं दूसरी तरफ मिया खलीफा के भारतीय फिल्म उद्योग बॉलीवुड में भी पदार्पण करने को लेकर खबरे सुनने को मिल रही है ।
जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है
Still Unfold
दुनिया में अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहे कि वह लड़कियों को बहुत अच्छे से समझता है।
Still Unfold