Priya Prakash Varrier की अनदेखी और स्लाइलिश तस्वीरें

प्रिया के बारे में जानने की लोगों में इतनी उत्सुकता है कि लोग हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ढूंढ रहे हैं और उनके नाम से जुड़े प्रोफाइल्स को फॉलो कर रहे हैं। हमने भी उनकी प्रोफाइल्स खंघालने की कोशिश की और उनके ऑफिशियल प्रोफाइल्स की खोज भी की।

6 years ago
Priya Prakash Varrier की अनदेखी और स्लाइलिश तस्वीरें

भारतीय इंटरनेट को अगर एक पूरा ‘देश’ मान लें तो इस पर कल दोपहर से हीं 18 साल की एक खूबसूरत दक्षिण भारतीय लड़की प्रिया वरियर का कब्जा हो गया है। भारतीय इंटरनेट जो अपने अलग अलग विषयों के लिए हमेशा तार्किक और आक्रामक बना रहता है। उसे इस खूबसूरत लड़की ने अपने आँखों के खूबसूरत इशारों और होठों की कातिल अदाओं से अपने वश में कर लिया है और देश का युवा वर्ग उसके पीछे पागल हुआ जा रहा है।

प्रिया से जुड़ी हर जानकारियों को युवा भारतीय जमकर गूगल पर सर्च कर रहे हैं। ताकि उनसे जुड़ी कुछ जानकारी हीं मिल जाए। पर चुकी कल से पहले तक प्रिया एक जाना पहचाना नाम नहीं थीं इसलिए उनके बारे में जानकारियाँ बहुत हीं कम उपलब्ध है। कुछ मीडिया हाउस धीरे धीरे उनपर अपने रिपोर्ट पेश कर रहे हैं जिससे उनके बारे में लोगों को थोड़ा बहुत पता चल रहा है।

बहरहाल केरल के त्रिशूर की रहने वाली और बी कॉम में पढ़ने वाली प्रिया के बारे में अगर कहा जाए कि वो कुछ हीं घंटों में पुरे देश पर छा गयीं तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। प्रिया को मिलती इस फेम का कई दूसरे सोशल मीडिया उपभोक्ताओं ने भी फायदा उठा है। तभी प्रिया के नाम पर कई फेक फेसबुक, ट्विटर और इंटाग्राम अकाउंट बन गए और सभी पर हजारो लाइक्स और फॉलोवर भी बन गए।

प्रिया के बारे में जानने की लोगों में इतनी उत्सुकता है कि लोग हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ढूंढ रहे हैं और उनके नाम से जुड़े प्रोफाइल्स को फॉलो कर रहे हैं। हमने भी उनकी प्रोफाइल्स खंघालने की कोशिश की और उनके ऑफिशियल प्रोफाइल्स की खोज भी की। हालांकि अभी भी उनकी प्रोफाइल्स वेरिफाइड नहीं हैं इसलिए हम सौ फीसदी निश्चित तौर पर तो नहीं कह सकते की यही उनकी प्रोफ़ाइल है पर प्रिया के लाइव आ कर इसे उनका प्रोफ़ाइल बताने के कारण हम ऐसा मान सकते हैं।

प्रिया की सोशल मीडिया प्रोफाइल्स

  • Instagram : https://www.instagram.com/priya.p.varrier/
  • Twitter : https://twitter.com/PriyapVarrier
  • Facebook : https://www.facebook.com/priyawarrieractress/

आइये अब देखते है युवा सनसनी प्रिया वरियर की कुछ नई पुरानी तस्वीरें।


Never hesitate to be the real you.????

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

????

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

Source = Instagram

Source = Instagram

Source = Facebook

Source = Instagram
Comment

Popular Posts