सलमान खान के शो बिग बॉस और हॉलीवुड की फिल्म आयरन मैन के बीच है एक रिश्ता

बिग बॉस चाहते हैं की इस लेख को आप बड़े ध्यान से पढ़ें।

6 years ago
सलमान खान के शो बिग बॉस और हॉलीवुड की फिल्म आयरन मैन के बीच है एक रिश्ता

बिग बॉस चाहते हैं की इस लेख को आप बड़े ध्यान से पढ़ें। 

चलिए अब जब आप पूरी तरह से मेरी तरफ ध्यान केंद्रित कर चुके हैं, तो हम अपने इस लेख को आगे बढ़ाते हैं। बिग बॉस शो पिछले कई साल से हिन्दी भाषी दर्शक वर्ग का मनोरंजन करता आ रहा है। पिछले कई सालों में इस शो में सिर्फ दो बातें हैं जो कभी नहीं बदली । पहली शो के मेजबान सलमान खान और दूसरी बिग बॉस की रोबदार आवाज़।

बिग बॉस शो में सभी घरवालों को एकदम से शांत कर देने वाली बिग बॉस की आवाज़ ने अपनी एक ख़ास जगह बना ली है। क्या आपने ये आवाज़ कहीं और सुनी है ?

अगर आप हॉलिवुड फिल्मों के शौकीन होंगे तो आपने बिग बॉस की आवाज़ को कई बार अलग अलग हॉलीवुड फिल्मों में ज़रूर सुनी होगी। भारतीय टेलीविजन पे हर साल अपनी जगह बनाने वाली यही रोबदार आवाज़ हॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मों में बहुत  बार सुनाई दी है। ये फिल्में भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में बहुत हीं ज्यादा प्रसिद्ध हुई हैं।

Source = Srcdn

‘आयरन मैन 2’ फिल्म भारत में बहुत पसंद की गई थी। भारत में रिलीज हुई इस फिल्म के हिन्दी वर्ज़न में मुख्य किरदार आयरन मैन का हमेशा साथ देने वाले सुपर कंप्यूटर “जार्विस” की आवाज़ आपको बिग बॉस की याद दिला जाएगी। आयरन मैन सिरीज़ और अवेंजर सिरीज़ की इसके बाद आई हर फिल्म में जार्विस की आवाज़ इन्होंने ने हीं दी। अवेंजर 2 के हिंदी वर्ज़न में सूत्रधार की आवाज़ जिसने फिल्म के विजन की व्याख्या की थी.. इन्होंने हीं दी थी। 

इसके अलावा हॉलीवुड की कई अन्य फिल्मों में भी इनकी आवाज़ सुनने को मिली।  ‘हेल बॉय 2 दी गोल्डन आर्मी’ में टॉम मैनिंग के किरदार की आवाज़, ‘दी क्रोनिकल्स ऑफ़ रिडिक’ में निक चिनलंड के किदार की आवाज़, ‘स्नो वाइट’ और ‘दी हंट्समैन’ में क्रिश हेमस्वॉर्थ की आवाज़ और टॉय स्टोरी 3 में टेड्डी न्यूटन की आवाज़ में भी आपको बिग बॉस की रोबदार आवाज़ सुनाई दे जायेगी।

बहरहाल, क्या आपको पता है की इस रोबदार आवाज़ के पीछे कौन सा शख्स है ! अतुल कपूर (6.1-4)..  जी हाँ यही नाम है उस शख्स का जिसकी आवाज़ ने पिछले कई सालों से बिग बॉस के शो में बरकरार रहा है। इसी आवाज ने सालों से आपका मनोरंजन किया है।  इसी आवाज़ ने कई मशहूर हॉलीवुड फिल्मों में अपने आवाज़ की कामयाब उपस्थिति दर्ज कराई है।

28 दिसंबर 1966 को मुंबई में जन्में अतुल कपूर जी ने अपने वॉइस एक्टिंग के करियर में ज्यादातर हिन्दी भाषा पर काम किया है। साल 2002 में अपने वॉइस एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले अतुल कपूर को एक साल बाद 2003 में मशहूर टीवी चैनल ‘सोनी टीवी’ के एक बड़ा ब्रेक मिला। फिर आया साल 2006 जब बिग बॉस की शुरुआत हुई और तभी से लगातार आज तक अतुल बिग बॉस की दमदार आवाज़ बने हुए हैं। ये अतुल कपूर की दमदार आवाज़ हीं है जिसने उन्हें इतनी प्रसिद्धि दिलाई।

Comment

Popular Posts