v
नए अदाकारों से सजी एक नई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्त
नए अदाकारों से सजी एक नई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म का नाम है 'लवरात्रि'। ऐसा बहुत कम होता है की किसी नए अभिनेता की कोई फिल्म की इतनी चर्चा होती है फिर इस फिल्म की इतनी चर्चा क्यूँ हो रही है? दरअसल इस फिल्म के चर्चा के पीछे बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान हैं। सलमान खान अपनी बहन अर्पिता के हसबेंड आयुष शर्मा को इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं।
आयुष की ये आने वाली फिल्म 'लवरात्रि' का टीजर अब रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का पहला पोस्टर 2018 में हीं 'वेलेन्टाइन डे' के अबसर पर रिलीज किया गया था। सलमान खान ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर 'लवरात्रि' फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। पिछले गुरुवार की सुबह को भी सलमान ने एक ट्वीट करके इस बाबत जानकारी दी थी और इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''सिर्फ आपको ये बताने, आज जल्द सुबह बताने आया हूं. 'लवरात्रि' का टीजर 3 बजे रिलीज होगा।''
बता दें की इस फिल्म की पूरी पृष्ठभूमि गुजरात के कल्चर पर आधारित है। रोमांटिक कहानी पर बेस्ड इस फिल्म में नवरात्रि के अवसर पर नायक-नायिका के मध्य पनपने वाले प्रेम को दिखाने की कोशिश की गई है। आयुष शर्मा की इस डेब्यू फिल्म में उनका साथ देने वाली को-एक्ट्रेस वरिना हुसैन हैं।
वेलंटाइन डे के अवसर पर आई फिल्म के फर्स्ट पोस्टर से लेकर अब रिलीज हुए टीजर तक को सलमान खान के सभी प्रसंशकों ने बहुत पसंद किया है और इसे बाकी लोगों का भी प्यार मिल रहा है। कल से 'लवरात्रि' का ये टीजर सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर ट्रेंड कर रहा है। इस टीजर में आयुष तथा वारिना डांडिया करते हुए देखे जा सकते है। ये प्रेम कहानी गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित होने के कारण इस में गरबा एक अहम् हिस्सा है, ऐसे में हीरो हिरोइन आयुष शर्मा और वरिना हुसैन को टीजर में गरबा करते हुए द्देखा जा सकता है। इन दोनों नए एक्टरों के बीच नवरात्रि के उत्सव में दिखी इसी प्यार की झलक 'लवरात्रि' का नाम दे दिया गया है।
????? ?? ?? ??? #LoveratriTeaser ?? ???| https://t.co/61GUTtZzSO @aaysharma @Warina_Hussain @abhiraj21288 @SKFilmsOfficial #LoveratriTeaser
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 14, 2018
ख़बरों के अनुसार अभी इस फिल्म की शूटिंग खत्म नहीं हुई है और फिल्म के कुछ हिस्से अभी फिल्माए जाने बाकी है। अपनी पहली फ़िल्म के लिए दोनों ही स्टार कलाकार कड़ी मेहनत कर रहे है। आयुष इस फिल्म के लिए जिम तथा डांस क्लास के बाहर अक्सर देखा जाते रहे है। 'लवरात्रि' फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अभिराज मिनवाला ने सम्हाला हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसे सलमान खान फिल्म्स के बैनर टेल बनाया जा रहा है। 'लवरात्रि' आन वाले 5 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म से अभिनेत्री वारिना हुसैन भी अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold