v
बॉलीवुड में आजकल बड़े अलग अलग प्रकार के प्रोजेक्ट...
बॉलीवुड में आजकल बड़े अलग अलग प्रकार के प्रोजेक्ट्स पर फिल्मे बनाने का जोखिम लोग उठाने लगे हैं और इसी कारण सालों से हमें अलग तरह की फिल्मे देखने को मिल रहे हैं। जहाँ एक तरह बायोपिक और रियल स्टोरीज पर बहुत सारी फिल्मे बनाई जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ पौराणिक चरित्रों पर भी बहुत सारी फिल्मे बन रही हैं। इसी फेहरिस्त में अब भारतीय इतिहास के महान विचारक आचार्य चाणक्य पर एक फिल्म बनने जा रही है।
बता दें की ए वेडनेसडे, स्पेशल 26, बेबी, रुस्तम जैसी बेहतरीन फिल्मे बनाने वाले फिल्ममेकर नीरज पांडे अब भारतीय इतिहास के एक महान विचारक तथा शिक्षक आचार्य 'चाणक्य' पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम भी 'चाणक्य' ही रखा जाएगा और इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन इसमें चाणक्य की मुख्य भूमिका निभाएंगे। अजय ने इस बारे में अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके अपने प्रशंसकोंको बताया। अपने ट्वीट में अजय ने लिखा की "भारतीय इतिहास के कुछ सबसे महान विचारकों में से एक, चाणक्य का किरदार करने के लिए उत्साहित हूँ“।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म में चाणक्य के जीवन, उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं, राजनीति, दर्शन तथा अर्थशास्त्र पर उनके विचारों को दिखाने की कोशिश की जायेगी। एम.एस.धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी, नाम शबाना और टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण कर चुके निर्माता और निर्देशक नीरज पांडे की इस फिल्म से दर्शकों को बहुत सारी उम्मीदें होंगी।
Looking forward to playing #Chanakya, a film about one of the greatest thinkers in Indian History, directed by @neerajpofficial.@RelianceEnt @FFW_Official @PlanC_Studios @ShitalBhatiaFFW
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 11, 2018
इस फिल्म की घोषणा नीरज पांडे ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की वो खुशकिस्मत हैं की वो महान दार्शनिक चाणक्य पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
It's my pleasure to announce our new film, #Chanakya based on the visionary genius’ life and times. Chanakya will be played by @ajaydevgn@RelianceEnt & @FFW_Official 's @PlanC_Studios @ShitalBhatiaFFW
— Neeraj Pandey (@neerajpofficial) July 11, 2018
नीरज पांडे की फिल्मों का अपना अलग अंदाज होता है और वो अपनी फिल्मों के कंटेंट को बहुत अलग और दिलचस्प अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करने के लिए जाने जाते हैं। नीरज ने अभी तक देशभक्ति पर आधारित बहुत सारी फिल्में बनाई हैं पर इस बार यह पहली बार है कि वो कोई पीरियड ड्रामा फिल्म बनाने जा रहे हैं। इससे पहले चाणक्य की कहानियों पर आधारित बहुत सारी टीवी सीरीज और फिल्में आ चुकी हैं पर नीरज पांडे की निर्देशन में बन रही इस फिल्म का बहुत सारे लोगों को इंतजार रहेगा।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold