v
काला हिरण का शिकार करने के 20 साल पुराने मामले में
काला हिरण का शिकार करने के 20 साल पुराने मामले में राजस्थान के जोधपुर की कोर्ट ने फिल्म स्टार सलमान खान को पांच साल जेल में रहने की सजा सुना दी है साथ हीं कोर्ट ने सलमान पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में जहाँ एक तरफ जोधपुर कोर्ट ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के अंतर्गत सलमान खान को अपराधी मानते हुए 5 साल की सजा सुनाई वहीं दूसरी तरफ इस मामले में आरोपी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू, नीलम और जोधपुर के निवासी दुष्यंत सिंह को बेनिफिट ऑफ़ डाउट के अंतर्गत आरोप-मुक्त कर दिया।
#BlackBuckPoachingCase | Salman Khan, sentenced to 5 years in prison for killing blackbucks in 1998, to be in same jail as Asaram Bapu
— NDTV (@ndtv) April 5, 2018
Read more here: https://t.co/W15jxkq7ed
LIVE coverage: https://t.co/hMlRpgrUU6 pic.twitter.com/0b9ViYWI7u
बताया जा रहा है की इस मामले पर कोर्ट का निर्णय सुनने के बाद सलमान की आँखों में आँसू आ गए और पास में बैठी उनकी बहन अलवीरा खान ने उन्हें काला चश्मा पहना दिया। सजा के ऐलान के बाद सलमान की बहन अलवीरा और अर्पिता भी रोती हुई नजर आई। अलवीरा ने परेशान सलमान को डिप्रेशन दूर करने की दवा दी।
बता दें की सलमान सहित सभी आरोपियों पर ये आरोप लगा है की उन लोगों ने साल 1998 के 1 और 2 अक्टूबर को जोधपुर में देर रात कांकाणी नाम के एक गांव में दो काले हिरण को शिकार के दौरान मार दिया था। इस पूरे मामले में सामने आये गवाहों के अनुसार सलमान खान जब हिरणों का शिकार कर रहे थे तब बाकी आरोपी एक जिप्सी में सवार ये सब देख रहे थे।
बहरहाल, जोधपुर कोर्ट से आये फैसले के बाद सलमान खान को जोधपुर के केंद्रीय कारावास में भेज दिया गया। बताया जा रहा है की सलमान को बलात्कार के आरोप में सजा भुगत रहे आसाराम की बैरक में हीं रखा गया है। जोधपुर के सीजेएम कोर्ट के इस फैसले के आने के बाद सलमान के वकीलों ने ने जोधपुर की सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल कर दी है। इस अर्जी पर अब कोर्ट कल सुबह सुनवाई करेगी।
WATCH | #SalmanKhan being taken to jail after being convicted in #BlackBuckPoachingCase
— NDTV (@ndtv) April 5, 2018
Watch LIVE: https://t.co/hMlRpgrUU6
Track LIVE updates here: https://t.co/rlbJrmbZmu pic.twitter.com/9aQF88Xtt6
इसका मतलब हुआ की सलमान खान को कम से कम एक रात जेल में बितानी पड़ेगी और उनकी जमानत पर कल सेशन कोर्ट में जिरह के बाद हीं कोई फैसला हो पायेगा। कहा जा रहा है की अभियोजन पक्ष सलमान की इस जमानत अर्जी का कोर्ट में विरोध करेगा। वहीं सलमान के बचाव पक्ष द्वारा सलमान को जमानत देने के लिए मजबूत दलीलें पेश करेगा।
बहरहाल सलमान खान को फिल्म जगत से समर्थन मिलना शुरू हो गया है।
सांसद और वरिष्ठ अभिनेत्री जाया बच्चन ने इस मामले पर मिडिया से बात करते हुए कहा की सलमान एक अच्छे आदमी हैं।
Law takes its own course, what can one say: Jaya Bachchan on Salman Khan’s conviction in #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/xjoC0oH625
— NDTV (@ndtv) April 5, 2018
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold