v
आजकल बायोपिक बनाने का एक नया दौर चल निकला है। शुर
आजकल बायोपिक बनाने का एक नया दौर चल निकला है। शुरुआत में तो पुराने जमाने के खिलाड़ियों आदि पर बायोपिक बनती थी पर इधर कुछ सालों से निजी जीवन में सक्रिय अभिनेताओं और खिलाड़ियों पर भी फिल्मे बनने लगी हैं। इसमें बोक्सर मेरी कौम, महेंद्र सिंह धोनी और हाल हीं में संजय दत्त पर बनी फिल्म संजू प्रमुख हैं। अब इसी कड़ी में एक और बायोपिक बन रही है पोर्न फिल्मों में काम कर चुकी और वर्तमान में हिंदी फिल्मों में सक्रीय सनी लियोनि के ऊपर, इस बायोपिक को ले कर खुद सनी लियोन भी बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं ।
अपने शुरूआती दिनों में पोर्न स्टार के रूप में ख्याति प्राप्त करने के बाद हिंदी फिल्मों में अभिनेत्री बन कर कामयाबी हासिल करने वाली सनी लियोनी को आज कौन नहीं जानता है। उनकी कई फिल्मे रिलीज हो चुकी है और कई फिल्मे आने वाली हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपने पिछली जिन्दगी को पीछे छोड़ते हुए एक मुकाम बना लिया है।
सनी लियोनी अब अपनी ही जिन्दगी की कहानी एक बायॉपिक के माध्यम से आप सब के लिए ले कर आई हैं। ये बायोपिक दरअसल एक वेब सीरीज की शक्ल में है जिसका नाम ‘करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ है। इसी वेब सीरीज का टीजर आज सनी लियोन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी किया है ।
My life will soon be an open book!
— Sunny Leone (@SunnyLeone) July 1, 2018
My journey from #KarenjitKaur to @sunnyleone premieres on 16th July 2018 only on @ZEE5India - https://t.co/LiOTTxjreZ #ZEE5Originals #KarenjitKaurOnZEE5 @namahpictures @freshlimefilms pic.twitter.com/lzk6ixJMm0
बता दें की इस वेब सीरीज में सनी स्वयं हीं अपनी भूमिका अदा कर रही हैं। इसका टीजर भी अब दर्शकों के सामने आ गया है। करीब 40 सेकंड के इस टीजर में सनी लियोनी एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही है। वैसे इस टीजर से वेब सीरीज की कहानी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है पर ऐसा बताया जा रहा है की इसकी पूरी कहानी सनी के जिन्दगी के चारो तरफ घूमती है कि आखिर कैसे कनाडा के एक मिडिल क्लास फैमली की करणजीत कौर के रूप में जन्म लेने वाली लड़की बड़ी हो कर पोर्न फिल्मों की स्टार सनी लियोन बन गई और फिर कैसे उसने अपनी राहे हिंदी फिल्मों की तरफ बढाई और हिंदी में एक अलग मुकाम हासिल किया।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold