v
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन एक साथ दो बच्चों की
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन एक साथ दो बच्चों की माँ बन गई हैं। सरोगेसी प्रक्रिया के माध्यम से उन्हें जुड़वा बच्चे हुए हैं। अब उनके फैमिली में एक लड़के और एक लड़की का एक साथ आगमन हुआ है, उन्होंने आज हीं इस बाबत सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को जानकारी दी।
सनी ने माक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के माध्यम से बताया की अशर और नोहा उनके बायोलॉजिकल बच्चे हैं जिसे उन्होंने सरोगेसी प्रक्रिया से पाया है।उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा की इन दोनों के आ जाने से उनका परिवार पूरा हो गया है और इस कारण वो बहुत खुश हैं।
Just so there is no confusion Asher and Noah are our biological children. We chose surrogacy to complete our family many years ago and it's now finally complete :) so happy!
— Sunny Leone (@SunnyLeone) March 5, 2018
इससे पहले सनी के पति डेनियल वेबर ने भी ट्विटर के जरिये अपने सभी प्रशंसकों को इसकी सूचना दी।
सनी और डेनियल ने पिछले साल एक बच्ची को एडॉप्ट भी किया था जिसका नाम उन्होंने निशा कौर रखा था । डेनियल ने अपने दोनों नवजात बच्चों, किरण और सनी के साथ की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा की नोहा और अशर के साथ एक नया अध्याय शुरू हो गया है।
Say Hello to Noah and Asher Weber !!! #family @SunnyLeone :))))??????????????????. The next chapter of life !!! Karen, Nisha , Noah , Asher Me pic.twitter.com/NymfNfSRoH
— Daniel Weber (@DanielWeber99) March 5, 2018
बॉलीवुड में सेलेब्रिटीज़ के बीच ये एक नया ट्रेंड देखने को मिलने लगा है। आजकल बच्चों की चाहत रखने वाले बहुत सारे सेलेब्स सरोगेसी के माध्यम से पेरेंट्स बन रहे हैं। वही अगर बात हॉलीवुड की करें तो खुले सोच और तकनीकी तौर पर अग्रणी हॉलीवुड के सेलेब्रिटीज़ अपने फैमली के विस्तार के लिए ज्यादातर बच्चों को एडॉप्ट कर लेने का रास्ता चुन रहे हैं।
बॉलीवुड में जहाँ साल 2017 में निर्माता निर्देशक करण जौहर ने सिंगल पेरेंट बनने के अपने निर्णय का खुलासा करके सबको चौकाया और सरोगेसी प्रक्रिया के माध्यम से हीं करण जुड़वा बच्चों के पिता बने। करण ने अपने बच्चों को यश और रूही नाम दिया ।
करण जौहर से पहले गुजरे ज़माने के सुपर स्टार जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने भी सरोगेसी प्रक्रिया के माध्यम से सिंगल डैड बनने का निर्णय लिया था, और इसी तकनीक के जरिये वो भी सिंगल डैड बने। उनके बेटे का नाम उन्होंने लक्ष्य रखा है।
बॉलीवुड में आजकल इन दोनों सिंगल पेरेंट्स के अलावा भी सरोगेसी से माता पिता बनने वाले सेलेब्रिटीज़ के सूचि बहुत लंबी हो गई है। हाल के वर्षों में पेरेंट बनने के इस तकनीकी माध्यम की चर्चा तब शुरू हुई जब बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ खान इसी तकनीक से तीसरी बार पिता बने और उनका पुत्र अबराम इस दुनिया में आया।
बॉलीवुड सेलेब्स में जहां सरोगेसी के माध्यम से अपने फैमली के विस्तार पर ज्यादा तबज्जो दी जा रही है वहीं हॉलीवुड में सेलेब्स ए़डॉप्शन के ज़रिए अपनी फ़ैमिली प्लानिंग करने पर ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं। हॉलीवुड स्टार जोड़ी एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट भी ऐसे कपल में से एक हैं जिन्होंने कई अलग अलग महादेशों के बच्चे गोद लिए और अपना परिवार बढ़ाया ।
हॉलीवुड का एक दूसरे स्टार कपल टॉम क्रूज़ और निकोल किडमैन ने भी दो बच्चों को एडाप्ट कर के अपने परिवार को पूरा किया । एकेडमी अवॉर्ड्स विजेता वियोला डेविस तथा उनके पति जूलियस टेनन ने भी शादी के आठ साल बाद एक बेटी जेनेसिस को अडॉप्ट किया था।
ऐसा भी नहीं है की गोद लेकर परिवार को बढ़ाने में बॉलीवुड के स्टार्स पीछे हैं। रवीना टंडन, सुष्मिता सेन, निखिल आडवाणी, सुभाष घई, दिबाकर बैनर्जी जैसे बॉलीवुड स्टार्स अपने फ़ैमिली के विस्तार के लिए बच्चों को गोद लेते रहे हैं, पर आजकल तो यही लगता है कि एडॉप्शन का तरीक़ा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ में आउट ऑफ़ फैशन हो गया है।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold