v
भारत में ज़ीरो फिगर का चलन आरम्भ करने वाली अभिनेत
भारत में ज़ीरो फिगर का चलन आरम्भ करने वाली अभिनेत्री और भारतीय मीडिया के चाहते बच्चे तैमूर अली खान की अम्मी करीना कपूर खान अपनी वर्तमान लुक के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गयीं। दरअसल पिछले दिनों करीना कपूर ने कार्तिक आर्यन के साथ एक फैशन शो में रैम्प पर बहुत दिनों बाद वाक किया। इस शो के दौरान करीना और कार्तिक ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किये कपड़ों को पहन कर रैंप वाक किया। पर इस शो के लिए करीना ने जो लुक अपनाया वो उनके प्रशंसकों को ज्यादा पसंद नहीं आया और उन्हें लोगों ने ट्रोल कर दिया।
बता दें की सिंगापुर में आयोजित इस फैशन शो में करीना और कार्तिक के अलावा सोफी चौधरी और अमृता अरोड़ा ने भी अपने जलवे दिखाए। इस दौरान करीना ने एक फ्लोरल डिजाइन में सीड के कलर का एक पारम्परिक आउटफिट कैरी किया था। करीना ने अपने इस लुक में बहुत हीं कम मेकअप का इस्तेमाल किया था। देर रात इस फैशन शो में हिस्सा ले कर करीना अपनी पूरी टीम के संग मुंबई लौट आईं और मुंबई लौटने के बाद जब करीना की फैशन शो वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई तो वो वायरल हो गई। वायरल होने का कारण ये था की करीना इस लुक में बहुत ज्यादा लीन और दुबली लग रही थीं।
इस फैशन शो का एक वीडिओ फैशन डिजाइनर मनीषा मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर पोस्ट किया। इस वीडिओ में करीना के पतले लुक को देख कर लोगों ने करीना को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस दौरान कई लोगों ने करीना को कुपोषण का शिकार बता दिया तो कई लोगों ने करीना को खाना खाने की नसीहत भी दे दी। कुछ लोगों ने उन्हें स्कैलेटन तक बता दिया। ट्रोलर्स यहीं नहीं रुके और एक ने तो करीना को बूढी भी कह दिया।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold