v इंदौर के शेर के नाम से मशहूर सुरेश सेठ का हुआ देहांत, 87 साल की उम्र में कहा अलविदा | Stillunfold

इंदौर के शेर के नाम से मशहूर सुरेश सेठ का हुआ देहांत, 87 साल की उम्र में कहा अलविदा

6 years ago
इंदौर के शेर के नाम से मशहूर सुरेश सेठ का हुआ देहांत, 87 साल की उम्र में कहा अलविदा

इंदौर के शेर के नाम से मशहूर, मध्यप्रदेश कॉंग्रेस के जाने माने नेता और इंदौर शहर के पूर्व मेयर श्री सुरेश सेठ जी का गुरुवार की शाम को देहांत हो गया। 87 साल के श्री सेठ जी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था। सेठ जी की देहांत की खबर आते हीं पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई। सेठ जी के मृत्यु पर बहुत सारे बड़े बड़े नेताओं ने अपनी शोक सांत्वना जारी करते हुए इसे एक अपूरणीय क्षति बताया है।


क्यों कहा जाता था इन्हे इंदौर का शेर ?

श्री सुरेश सेठ जी का जन्म 18 नवंबर 1931 को हुआ था। इंदौर समाचार इन्ही का था। इनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रभा देवी जी का भी निधन 3 साल पहले हो गया था। इनके बेटे का नाम है विवेक सेठ। विवेक एक वकील है और अब यही इनका पूरा कारोबार देखते हैं। दिवंगत सुरेश सेठ जी को कॉंग्रेस पार्टी का एक दबंग और ईमानदार नेता माना जाता था। यही वो मुख्य कारण थे जिसकी वजह से लोग उन्हें इंदौर का शेर के नाम से भी जानते थे।


पार्टी लाइन से इतर क्षेत्र के लिए करते थे काम 

राजनीतिज्ञ अक्सर अपने पार्टी लाइन पर हीं चलते हैं पर सेठ जी अपने प्रदेश के बहुत सारे मुद्दों के पक्ष में पार्टी की लाइन के इतर जा कर भी अपना पक्ष रखा करते थे। वो पार्टी हित से ज्यादा जनहित को तरजीह दिया करते थे। एक बार की बात है साल 1992 में जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और सुन्दर लाल पटवा जी प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। उस दौरान भाजपा ने विधानसभा में कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए एक प्रस्ताव लाया। इस प्रस्ताव पर कॉंग्रेस पार्टी ने विरोध जताया, पर सेठ जी ने इस मुद्दे पर पार्टी लाइन से हट कर अकेले हीं प्रस्ताव का ना सिर्फ समर्थन किया था बल्कि धारा 370 को हटाए जाने के पक्ष में भाषण भी दिया था।


कई महत्वपूर्ण पदों को सम्हाला 

सुरेश सेठ जी ने इंदौर महापौर के पद को सम्हालने के साथ ही साथ प्रदेश में रही कांग्रेस की सरकार में मंत्री पद पर भी रह कर सेवायें प्रदान की । जब उन्हें इंदौर का मेयर चुना गया तब कहा जाता है की इंदौर की सड़कों और गलियों को रात में रोशन करने के लिए लालटेन जलाई जाती थी पर सेठ जी ने अपने कार्यकाल में इंदौर की सड़कों को स्ट्रीट लाइटों से जगमग कर दिया।


Comment