v एक शहर जो पिछले दो साल से स्वच्छता के शिखर पर आसीन है | Stillunfold

एक शहर जो पिछले दो साल से स्वच्छता के शिखर पर आसीन है

आजकल परीक्षा परिणामों के निकलने का मौसम है, हर रो

5 years ago
एक शहर जो पिछले दो साल से स्वच्छता के शिखर पर आसीन है

आजकल परीक्षा परिणामों के निकलने का मौसम है, हर रोज आप किसी ना किसी छात्र-छात्रा की सक्सेस स्टोरी पढ़ या सुन रहे होंगे। 10वीं और 12वीं और अलग अलग प्रतियोगिता परीक्षाओं में शिखर पर पहुंचे छात्र अपनी अपनी कहानी बता रहे हैं। पर आज हम आपको एक शहर की स्वर्णिम सफलता की बात करने जा रहे हैं। वो शहर जो लगातार दूसरे साल देश भर में सफाई के पैमाने पर सर्वोत्तम साबित हुआ है।

देश भर के सभी 4000 शहरों में इस देशव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत करवाए गए सर्वे में सफाई के पैमाने पर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को नंबर एक की रैंकिंग मिली है।

अगर इंदौर शहर की स्वच्छता का कुछ साल पहले का हिसाब किताब देखा जाए तो साल 2015 के इसी देशव्यापी स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत इंदौर ने 25वां स्थान हासिल किया था और आज इंदौर लगातार दो साल से नंबर-1 के पायदान काबिज़ है। इंदौर शहर के लिए यह सफलता प्राप्त करना इतना भी आसान नहीं था। अगर थोडा और पीछे जाएँ तो साल 2011-12 में इंदौर शहर स्वच्छता के मामले में पूरे देश में 61वें स्थान पर था।

क्या करना पडा इंदौर को नंबर एक पर लाने के लिए?

इंदौर नगर निगम ने इस काम के लिए अपने सैकड़ों कर्मचारियों तथा आधुनिक मशीनों से स्वच्छता अभियान चलाया और सफाई व्यवस्था को पूरे शहर में सुचारू बनाया। सिर्फ यही नहीं, इंदौर में वेस्ट मैनेजमेंट ख़ास कर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर भी बहुत अच्छा काम किया गया। इसी का नतीजा है की इंदौर शहर और साथ में इंदौर जिला दोनों ही खुले में शौच के अभिशाप से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में वेस्ट मैनेजमेंट के लिए बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करवाया गया है।

इसके अलावा शहर में हर एक घर से कचरा उठा कर ले जाने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई। हर घर से कचरा उठा कर ले जाने के लिए नगर निगम के वाहन हर रोज कई बार हर घर और मोहल्ले के चक्कर लगाने लगे। घर से कचरे को उठाने के समय ही गीले तथा सूखे कचरे को अलग-अलग करने को कहा गया और इसने वेस्ट मैनेजमेंट को और अचा बना दिया। रहवासी क्षेत्रों में दिन भर में एक बार वहीं व्यावसायिक क्षेत्रों में दो बार कचरा कलेक्ट करने के लिए बाहन आने जाने का व्यवस्था किया जाता है।

स्वच्छ इंदौर के लिए शहर भर में नगर निगम तथा जिला प्रशासन ने कई विशेष जागरुकता अभियान भी चलाए हैं। पूरे शहर को ओपन डस्टबिन से मुक्त करने के लिए फ्री डस्टबीन के वितरण का अभियान भी चलाया गया। इस वितरण अभियान के अंतर्गत आकर्षक और पूरी तरह से ढक्कन से बंद दो डस्टबिन हर तरफ लगाए गए, इन दोनों डस्टबिन में सूखे तथा गीले कचरे को अलग-अलग कर के इकठ्ठा किया जाने लगा।

शहर में 10 चुनिन्दा जगहों पर ट्रांसपोर्टेशन हब भी बनाए गए, इसी हब से शहर सारा कचरा ट्रेंचिंग ग्राउण्ड तक पहुँचाया जाने लगा। फिलहाल पूरे शहर में लगभग सात हजार सफाईकर्मी हैं जो दिन-रात शहर की सफाई में जुटे रहते हैं। इन सफाई कर्मचारियों में से करीब 60 प्रतिशत महिला सफाई कर्मी हैं। अंतर्राष्ट्रीय वेस्ट मैनेजमेंट के लघाग 200 कर्मी गाड़ियों से शहर की सड़कें साफ करते हैं। रात भर में मशीनों की सहायता से पूरे शहर की लगभग 500 किमी लंबी प्रमुख सड़कों की सफाई कर दी जाती है।

आज इंदौर शहर के अन्दर गंदगी फैलाने पर जुर्माने का प्राबधान भी कर दिया गया है। इसके लिए शहर भर में कचड़ा फैलाने वाले लोगों पर एक लाख रुपए तक का स्पॉट फाइन किये जान का प्राबधान बनाया गया है। इसके अलावा थूकने, खुले में शौच और पेशाब करने पर लोगों पर 100 से 500 रुपए तक के जुर्माने का प्राबधान है। पिछले 2 सालों में शहर में अभी तक कुल 172 पब्लिक तथा 125 कम्युनिटी टॉयलेट का निर्माण किया गया हैं और इन शौचालयों में दिनभर में चार बार सफाई की जाती है।

आज शहर का सार 100 प्रतिशत कचरा डोर टू डोर कलेक्ट किया जा रहा है और पूरा शहर अब कचरा पेटी के मुक्त हो गया है। अब इंदौर में पुरे 100 प्रतिशत तक गीले तथा सूखे कचरे का निपटान किया जाता है। ट्रेंचिंग ग्राउंड में अब पुराने कचरे का निपटान करने के बाद उसके ऊपर बगीचे लगाने का काम किया जा रहा है।

इंदौर शहर ने पिछले दो साल में अपने कचरे के निपटान तथा सफाई के लिए कई ऐसे नए नए और कारगर प्रयास किए है जो देश भर के किसी दूसरे शहर में नहीं किये गए है। इंदौर की वर्त्तमान मेयर मालिनी गौड़ ने अपने शहर के लगातार दूसरे साल स्वच्छता के पैमाने पर नंबर वन बनने पर खुशी जताया की है। इसपर उनका कहना था की ये हम सभी के सामूहिक प्रयासों के कारण हो पाया है। महापौर ने इंदौर की सारी जनता की भी दिल खोलकर शुक्रिया अदा किया है।

Comment