v पतियों को पीटने में इंदौर शहर की पत्नियाँ पूरे प्रदेश भर में नंबर एक | Stillunfold

पतियों को पीटने में इंदौर शहर की पत्नियाँ पूरे प्रदेश भर में नंबर एक

हमारे देश में ऐसा माना जाता है की हमारा समाज एक पु...

5 years ago
पतियों को पीटने में इंदौर शहर की पत्नियाँ पूरे प्रदेश भर में नंबर एक

हमारे देश में ऐसा माना जाता है की हमारा समाज एक पुरुष प्रधान समाज है. एक पुरुष प्रधान समाज में अक्सर ऐसा देखा जाता है की महिलाओं के साथ मारपीट जैसी घटनाए आये दिन सुनने को मिल जाती हैं. इन घटनाओं को सामान्य घटना माना जाता है. कई बार तो महिलाएं इन घटनाओं पर कोई शिकायत भी नहीं करतीं हैं. लेकिन अब थोडा ज़माना बदल रहा है. अब पत्नी के उत्पीड़न से परेशान पुरुषों की भी हमारे समाज में कोई कमी नहीं है.

आंकड़ों के अनुसार बात करें तो ऐसी बाते सामने निकल कर आती हैं की अब महिलाओं के हाथों पीटने वाले पुरुषों की संख्या भी कम नहीं हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अब पुरुष पिटाई के बाद बाकायदा इसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज करवाते हैं. इस पुरुष उत्‍पीड़ की घटनाओं के मामले में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर नंबर एक बन गया है. 

मध्य प्रदेश में रोजाना अपराधों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई सेवा ‘डायल 100’ पर अब महिला उत्पीड़न की शिकायत के साथ साथ कभी कभी पुलिस वालों को पुरुषों की पिटाई की भी शिकायत मिलती है और वो पत्नी से पीट रहे पति को बचाने के लिए भी कभी कभी भगाते नजर आते हैं. इंदौर शहर के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने इस बाबत बताया कि इंदौर इस तरह की शिकायत में पूरे प्रदेश में फिलहाल नम्बर एक है, यहाँ सबसे अधिक पति अपने पत्नियों से परेशान देखे जाते हैं.

आंकड़ों के अनुसार साल 2018 में अभी तक 300 से भी ज्यादा ऐसी शिकायतें दर्ज हुई हैं जिनमे पुरुषों ने अपने पत्नी के खिलाफ हीं घरेलू हिंसा, मारपीट, बंधक बना के मारने और धमकी देने की FIR दर्ज करवाई है. पुरे राज्य में सभी शहरों के परिपेक्ष में देखें तो इंदौर इस मामले में सबसे अव्वल है. वैसे समाज में बदनामी हो जाने के डर से ऐसे बहुत सारे मामले थाने तक नहीं पहुंचते और मार खा कर भी पति चुपचाप अत्याचार को सहते रहते हैं.

Comment