v
अपने एक वीडियो से रातों रात सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाली म
अपने एक वीडियो से रातों रात सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाली मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अपने इसी वीडियो के चलते एक बार फिर सुर्खियों में है।
दरअसल, उनके गाने Oru Adaar Love एक नए विवाद में उलझ गया है। इस गाने के कुछ शब्दों को लेकर आपत्ति जताई जा रही है। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के हैदराबाद की एक कम्युनिटी ने इस गाने के शब्दों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
यह शिकायत बुधवार को हैदराबाद के फलकनुमा पुलिस स्टेशन पर मुस्लिम युवाओं के एक समूह ने की है। हालांकि यह शिकायत प्रिया प्रकाश के खिलाफ नहीं बल्कि उनके गाने के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 'Oru Adaar Love' के अभिनेता और गीत 'Manikya Malaraya Poovi' के निर्माता ने कथित तौर पर मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया है।
उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि 'Manikya Malaraya Poovi' का जब अंग्रेजी में अनुवाद किया जाता है, तो यह पैगंबर का अपमान करता है।
इस गाने को शान रहमान कंपोज़ किया गया है। वेलेंटाइन वीक पर छाए इस वीडियो ने मलयालम फिल्म उरु अदार लव को चर्चा में ला दिया है। यह स्कूल में टीनएज के बीच पनपे प्रेम की कहानी है। वायरल हुई इस क्लिप को एडिट कर अब अन्य वीडियो भी बनाए जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त रूप से वायरल हो रहे हैं।
प्रिया प्रकाश वारियर ने एक इंटरव्यू में अपने फेम एक्सपीरियंस को लेकर कहा, 'मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि ऐसा कुछ हुआ है। इस वीडियो ने मेरी जिंदगी बदल दी है। उन्होंने आगे कहा, फिल्म के इस रोमांटिक गाने के लिए डायरेक्टर चाहते थे कि मैं अपनी आईब्रो से कुछ अलग करूं। मुझे एक्सप्रेशन के जरिए प्यार का इजहार करना था। मुझे जो कहा गया मैंने वो कर दिया। प्रिया का कहना है कि मेरी लाइफ में अभी कोई भी स्पेशल पर्सन नहीं है।
Thanks for the great response ????
— Priya Prakash Varrier (@priyaprakashv_) February 11, 2018
My clipping in manikya malaraya poovi #OruAdaarLove pic.twitter.com/25PvOxRNei
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold