v यूट्यूब ले कर आया म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस, अब यूजर सुन सकेंगे फ्री में लाखों गाने | Stillunfold

यूट्यूब ले कर आया म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस, अब यूजर सुन सकेंगे फ्री में लाखों गाने

विश्व प्रसिद्द वीडियो शेयरिंग वेबसाईट यूट्यूब

5 years ago
यूट्यूब ले कर आया म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस, अब यूजर सुन सकेंगे फ्री में लाखों गाने

विश्व प्रसिद्द वीडियो शेयरिंग वेबसाईट यूट्यूब ने हाल हीं में अमेरिका सहित बहुत सारे देशों में अपनी म्यूजिक से सम्बंधित म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस को लॉन्च कर दिया है। यूट्यूब ने अमेरिका के अलावा मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलेंड तथा दक्षिण कोरिया में अपनी इस म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस को फिलहाल लॉन्च किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही यूट्यूब ने अपने इस म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस की मिडिया के सामने घोषणा की थी और इसे अब कुछ देशों के लिए रोल आउट कर दिया गया है।

यूट्यूब के अधिकारीयों का कहना है कि शीघ्र ही वो अपनी इस म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस को बाकी देशों में भी लॉन्च करने के बारे में सोच रहे हैं । इन देशों में भारत भी शामिल होगा। हालांकि अभी कंपनी के अधिकारीयों ने इस बाबत कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की है।

अब यूट्यूब ने एक नया साइन-अप पेज डाला है। इसमें आप अपने देश का नाम चुन सकते हैं। और जैसे ही इस सर्विस को आपके देश में यूट्यूब लॉन्च करेगा आपको इससे जुड़े नोटिफिकेशन मिल जायेंगे। कहा जा रहा है की यूट्यूब की इस म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस से एप्पल म्यूजिक और Spotify को कड़ी चुनौती मिल सकती है।

बता दें की यूट्यूब की यह म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस डेस्कटॉप यूजर्स और एड्रॉइड व iOS यूजर्स सभी लिए लांच किया गया है । यह सर्विस सभी यूजर्स को बिलकुल मुफ्त में मिलेगी। हालांकि बताया जा रहा है की इसमें पेड मेंबरशिप भी उपलब्ध होगी जिसके लिए यूजर को हर महीने करीब 680 रुपए  तक का खर्च करना पड़ेगा। इसके अलावा इस नए म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस के माध्यम से यूजर्स उपलब्ध म्यूजिक आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे और इन्हें ऑफलाइन मोड में भी सुन भी सकेंगे ।

Comment