v राहुल गाँधी ने कहा शिकंजी बेचते थे कोका कोला कम्पनी के मालिक, जानिये इसका सच | Stillunfold

राहुल गाँधी ने कहा शिकंजी बेचते थे कोका कोला कम्पनी के मालिक, जानिये इसका सच

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल यानि सोमवार क...

5 years ago
राहुल गाँधी ने कहा शिकंजी बेचते थे कोका कोला कम्पनी के मालिक, जानिये इसका सच

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल यानि सोमवार को एक बार फिर अपनी एक टिप्पणी के साथ लोगों को हसने का मौक़ा दे दिया। इंटरनेट ख़ास कर सोशल मीडिया ने राहुल के इस नए कमेन्ट पर खूब चुहलबाजी की और नए नए जोक्स की बाढ़ आ गई। बता दें की राहुल ने मैक डोनाल्डस और कोका-कोला जैसी बड़ी कंपनियों के बारे में अजीब बयान दे दिए थे।

Source = India

कोका-कोला कंपनी पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस कंपनी का मालिक कंपनी शुरू करने से पहले शिकंजी यानी नींबू पानी बेचने के का काम करता था । इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि मैक डोनाल्ड के मालिक अपनी कंपनी शुरू करने से पहले एक ढाबा चलाने का काम किया करते थे।

जैसा की राहुल गांधी के ज्यादातर बयानों पर होता है इस बयान पर भी हर तरफ से व्यंग और कटाक्ष की बारिश हो गई। ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर राहुल गांधी को इस बयान पर खूब ट्रोल किया गया। जैसे ही राहुल का ये बयान वाला वीडियो वायरल हुआ वैसे हीं राहुल गाँधी के जोक्स ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गए।

हालांकि, हमने विश्वसनीय स्रोतों से एक तथ्य जांच करने का विचार किया और पाया कि राहुल गांधी के बयान पूरी तरह से विरोधाभासी हैं।

जाने जॉन पेम्बर्टन (कोका-कोला संस्थापक) कौन था?

Source = Successstory

कोका कोला कंपनी की नीव जॉन पेम्बर्टन ने सबसे पहले रखी थी और वह एक शिकंजी विक्रेता तो बिलकुल भी नहीं था हाँ हमने थोडा रिसर्च किया तो पता चला की वो एक फार्मासिस्ट था। उसने कई दवाओं के निर्माण की कोशिश की लेकिन हमेशा असफल रहा। यह तब होता है जब वह अटलांटा चले गए। वह वास्तव में मॉर्फिन के आदी हो गए थे और इस व्यसन से छुटकारा पाने के लिए, वह वैसे पेन किलर का इजाद करना चाहते थे जिसमे नशीले तत्व ना हों । इसी की कोशिश में उन्होंने कोका वाइन और कोका के साथ प्रयोग किया। और यहीं से उन्होंने पेय पदार्थों के साथ प्रयोग करने का फैसला किया। फिर यहाँ से उन्होंने सोडा फाउन्टेन का व्यवसाय शुरू किया, उस समय यह लोगों के लिए एक मिलने जुलने का स्थान बन गया था इसी कारण यह सफल हो गया।

तो इससे ये बात तो साबित हो गई की कोका कोला कम्पनी का मालिक कभी भी शिकंजी तो नहीं बेचता था और राहुल गाँधी जी के भाषणों को लिखने वालों को इसके बाद तुरंत बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।

Comment