v
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल यानि सोमवार क...
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल यानि सोमवार को एक बार फिर अपनी एक टिप्पणी के साथ लोगों को हसने का मौक़ा दे दिया। इंटरनेट ख़ास कर सोशल मीडिया ने राहुल के इस नए कमेन्ट पर खूब चुहलबाजी की और नए नए जोक्स की बाढ़ आ गई। बता दें की राहुल ने मैक डोनाल्डस और कोका-कोला जैसी बड़ी कंपनियों के बारे में अजीब बयान दे दिए थे।
कोका-कोला कंपनी पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस कंपनी का मालिक कंपनी शुरू करने से पहले शिकंजी यानी नींबू पानी बेचने के का काम करता था । इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि मैक डोनाल्ड के मालिक अपनी कंपनी शुरू करने से पहले एक ढाबा चलाने का काम किया करते थे।
#WATCH Congress President Rahul Gandhi talks about origins of the Coca-Cola & McDonald's company, says, "Coca-Cola company ko shuru karne wala ek shikanji bechne wala vyakti tha..." #Delhi pic.twitter.com/MATnaR734J
— ANI (@ANI) June 11, 2018
जैसा की राहुल गांधी के ज्यादातर बयानों पर होता है इस बयान पर भी हर तरफ से व्यंग और कटाक्ष की बारिश हो गई। ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर राहुल गांधी को इस बयान पर खूब ट्रोल किया गया। जैसे ही राहुल का ये बयान वाला वीडियो वायरल हुआ वैसे हीं राहुल गाँधी के जोक्स ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गए।
हालांकि, हमने विश्वसनीय स्रोतों से एक तथ्य जांच करने का विचार किया और पाया कि राहुल गांधी के बयान पूरी तरह से विरोधाभासी हैं।
कोका कोला कंपनी की नीव जॉन पेम्बर्टन ने सबसे पहले रखी थी और वह एक शिकंजी विक्रेता तो बिलकुल भी नहीं था हाँ हमने थोडा रिसर्च किया तो पता चला की वो एक फार्मासिस्ट था। उसने कई दवाओं के निर्माण की कोशिश की लेकिन हमेशा असफल रहा। यह तब होता है जब वह अटलांटा चले गए। वह वास्तव में मॉर्फिन के आदी हो गए थे और इस व्यसन से छुटकारा पाने के लिए, वह वैसे पेन किलर का इजाद करना चाहते थे जिसमे नशीले तत्व ना हों । इसी की कोशिश में उन्होंने कोका वाइन और कोका के साथ प्रयोग किया। और यहीं से उन्होंने पेय पदार्थों के साथ प्रयोग करने का फैसला किया। फिर यहाँ से उन्होंने सोडा फाउन्टेन का व्यवसाय शुरू किया, उस समय यह लोगों के लिए एक मिलने जुलने का स्थान बन गया था इसी कारण यह सफल हो गया।
तो इससे ये बात तो साबित हो गई की कोका कोला कम्पनी का मालिक कभी भी शिकंजी तो नहीं बेचता था और राहुल गाँधी जी के भाषणों को लिखने वालों को इसके बाद तुरंत बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold