v कांग्रेस के आईटी सेल में महिला कर्मचारी का यौन शोषण, मामला दर्ज | Stillunfold

कांग्रेस के आईटी सेल में महिला कर्मचारी का यौन शोषण, मामला दर्ज

देश भर में हो रहे महिला अपराधों पर एक ओर जहाँ कांग...

5 years ago
कांग्रेस के आईटी सेल में महिला कर्मचारी का यौन शोषण, मामला दर्ज

देश भर में हो रहे महिला अपराधों पर एक ओर जहाँ कांग्रेस, बीजेपी और बाकी पार्टियों के नेताओं के नेता गंभीर और कड़ी कार्यवाई की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के अंदर हीं पदाधिकारियों तथा संगठन स्तर से संबंधित लोगों के विरुद्ध महिलाओं के यौन उत्पीड़न की बातें सामने आ रही हैं।

बता दें की मंगलवार के दिन कांग्रेस पार्टी से सोशल मीडिया सेल में काम करने वाली एक एक्स महिलाकर्मी ने टीम के एक पुरुष सहकर्मी चिराग पटनायक के ऊपर यौन उत्पीडन और सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया है। फिलहाल इस महिला पूर्व सहकर्मी ने आरोपी पटनायक के विरुद्ध नई दिल्ली एरिया के एक थाने में अपनी शिकायत भी दर्ज कराई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया की उन्होंने आईपीसी की धारा 354ए और 509 के अंतर्गत पीडिता का FIR दर्ज कर लिया है।

बता दें की कांग्रेस पार्टी का आईटी सेल सोशल मीडिया समूह पार्टी के हीं गुरुद्वारा रकाबगंज में स्थित वॉर रूम में फिलहाल आरोपी काम करता है। पटनायक को लेकर आईटी सेल के दो और महिला सहकर्मियों के इस्तीफ़े की बात भी अभी सामने आ रही है।

पीड़ित महिला कर्मी ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र भी किया है कि उन्होंने आरोपी पटनायक के द्वारा किये जाने वाले आपत्तिजनक व्यवहार के खिलाफ 14 मई को हीं कांग्रेस आईटी सेल की हेड  दिव्या स्पंदना को भी शिकायत की थी, परन्तु दिव्या ने इस शिकायत पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई करने की बदले उल्टे उनके हीं काम पर प्रश्नचिन्ह लगाने लग गयी।

वहीं दिव्या स्पंदना ने इस मामले पर मंगलवार को हीं एक लिखित बयान में बताया की उन्हें इस प्रकार का कोई शिकायत नहीं मिला है। दिव्या का आगे कहना था कि शिकायत समिति को उस पूर्व सहयोगी की तरफ से किसी तरह का कोई लिखित, मौखिक, अधिकारिक या फिर अनाधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। दिव्या ने यह भी कहा की वो पूर्व सहयोगी से जल्द संपर्क स्थापित कर के इस मामले में उसका पूरा पक्ष जानने का प्रयास कर रही हैं।

वहीं पीड़िता लड़की ने ऐसा आरोप लगाया है कि 4 अप्रैल से 23 मई के मध्य कई बार उनके सहकर्मी पटनायक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। पटनायक न केवल काम करने के बहाने से बिना किसी कारण उसके पास आने का प्रयास करता था बल्कि वो उसे हमेशा घूरते और एक-दो बार तो वो उसके हाथ और कंधे पर थपथपाने की भी कोशिश करता था। बताया जा रहा है की पीड़ित लड़की ने 17 मई को अपना इस्तीफ़ा दिया, लेकिन उनके द्वारा दिया गया इस्तीफ़ा 24 मई के दिन स्वीकार किया गया। पीड़ित लड़की ने इस पर 11 जून के दिन अपना एफआईआर दर्ज करवाया था पर यह मामला कल यानी मंगलवार को सब के सामने आया।

Comment