v ममता बनर्जी के बंगाल में हनुमान भक्तों पर लाठीचार्ज - कई लोग घायल | Stillunfold

ममता बनर्जी के बंगाल में हनुमान भक्तों पर लाठीचार्ज - कई लोग घायल

जब भी लोग भगवान का जुलुस लेकर निकलते है तो आपने द

7 years ago
ममता बनर्जी के बंगाल में हनुमान भक्तों पर लाठीचार्ज - कई लोग घायल

जब भी लोग भगवान का जुलुस लेकर निकलते है तो आपने देखा होगा की श्रद्धालुओं का भी सम्मान होता है। लेकिन हनुमान जयंती के दिन जुलुस निकालने वाले कुछ श्रद्धालुओं को लाठीचार्ज झेलना पढ़ा। 

यह घटना पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की है। यहाँ पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान जी का जुलुस निकालने पर इन लोगो पर लाठी भांजी गई है। दरहसल इन लोगो ने प्रतिबंधों और निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया था, जुलुस निकलने की अनुमति ना मिलने के बावजूद भी यह लोग श्रीराम के जयकार लगाते हुए सड़क पर निकल पड़े।

कानून व्यवस्था को सही बनाये रखने के लिए जब पुलिस ने हनुमान भक्तों को रोकने की कोशिश की तो वहा धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हजारों लोगो ने पुलिस बैरिकेट भी तोड़ दिए और आगे निकलने लगे। इसलिए उन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। 

इस लाठी चार्ज के कारण कई लोग घायल हो गए। आपको बता दे कि इस जुलूस में ज्यादातर युवा और किशोर शामिल थे। जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने लोगो को समझाया कि जुलुस समाप्त कर दें, लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

बीजेपी ने रैली की इजाजत मांगी थी

बीजेपी का कहना है कि उन्होंने हनुमान जयंती के मौके पर रैली की इजाजत प्रशासन से मांगी थी। इस रैली का नेतृत्व बीजेपी के राज्याध्यक्ष दिलीप घोष करने वाले थे। लेकिन बीरभूम पुलिस ने अनुमति नहीं दी और धारा-144 लागू कर दी। मंगलवार की सुबह बीजेपी नेता तो रैली में शामिल नहीं हुए लेकिन इसके बावजूद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने जुलुस निकाल दिया।

Comment