v कांग्रेस नेता ने परवेज़ मुशर्रफ के बयान को सही ठहराया, कहा कश्मीर के लोग आज़ादी चाहते है | Stillunfold

कांग्रेस नेता ने परवेज़ मुशर्रफ के बयान को सही ठहराया, कहा कश्मीर के लोग आज़ादी चाहते है

कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान केंद्र में मंत...

5 years ago
कांग्रेस नेता ने परवेज़ मुशर्रफ के बयान को सही ठहराया, कहा कश्मीर के लोग आज़ादी चाहते है

कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान केंद्र में मंत्री रह चुके सीनियर लीडर सैफुद्दीन सोज ने जम्मू-कश्मीर के मसले पर एक बयान दे कर पूरे देश की राजनीति को एक बार फिर से गर्म कर दिया है। सोज के कश्मीर पर दिए गए इस बयान की भारतीय जनता पार्टी तथा शिवसेना ने कड़े शब्दों में निंदा की है। अभी तक सैफुद्दीन सोज के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी की ओर से किसी प्रकार की कोई भी आधिकारिक टिप्पणी या पक्ष सामने नहीं आ पाया है।

बता दें कि कौंग्रेस के बरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने पाकिस्तान के सैन्य कमांडर और पूर्व राष्ट्रपति रह चुके परवेज मुशर्रफ के 10 साल पहले दिये एक बयान को सही ठहराते हुए कहा कि कश्मीर के लोग आजादी चाहते हैं। उन्होंने आग कहा, 'मुशर्रफ का कहना था कि कश्मीरी पाकिस्तान के साथ नहीं जाना चाहते उनकी पहली पसंद आजादी है। यह बयान तब भी सही था और अब भी सही है। मैंने भी यही बात कही है लेकिन मुझे मालूम है कि ऐसा नहीं हो सकता है।'

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना की नेता मनीषा कायंदे ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष को सैफुद्दीन सोज के बयान का जवाब देना चाहिए और यह बताना चाहिए कि क्या यह उनकी पार्टी की विचारधारा है। यदि सोज के मन में पाकिस्तान और मुशर्रफ के प्रति इतनी ही आसक्ति है तो उन्हें पाकिस्तान जाकर उनका नौकर बन जाना चाहिए।'

इस पूरे ममाले पर भारतीय जनता पार्टी क वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'एक केंद्रीय मंत्री के नाते उन्होंने (सैफुद्दीन सोज) अपनी केंद्रीय शक्तियों का इस्तेमाल तब किया था जब उनकी बेटी का जेकेएलएफ ने अपहरण कर लिया था। इस तरह के लोगों की मदद करने का कोई फायदा नहीं होता है। जो कोई यहां रहना चाहता है कि वह संविधान के हिसाब से रह सकता है। यदि उन्हें मुशर्रफ पसंद है तो हम उन्हें पाकिस्तान का टिकट दे देते हैं।'

Comment