v पतंजलि फूडपार्क पर उहापोह की स्थिति, कल कहाँ नहीं बनेगा और आज कहाँ वहीं बनायेंगे | Stillunfold

पतंजलि फूडपार्क पर उहापोह की स्थिति, कल कहाँ नहीं बनेगा और आज कहाँ वहीं बनायेंगे

कल से पतंजलि द्वारा प्रस्तावित फूडपार्क जिसे नो

5 years ago
पतंजलि फूडपार्क पर उहापोह की स्थिति, कल कहाँ नहीं बनेगा और आज कहाँ वहीं बनायेंगे

कल से पतंजलि द्वारा प्रस्तावित फूडपार्क जिसे नोएडा में बनना था को कहीं और शिफ्ट करवाए जाने की बात ख़बरों में आर रही थी पर आज ऐसी खबर आई की उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योगगुरु रामदेव को मना लिया है। अब कहा जा रहा है की यह पतंजलि फ़ूड पार्क उत्तरप्रदेश में ही बनेगा ।

दरअसल इस फ़ूड पार्क को बनाने की मंज़ूरी पतंजलि हर्बल के नाम से दी गई थी पर बाद में पतंजलि ने इस नाम को बदल कर पतंजलि फ़ूड पार्क कर दिया, और इसी नाम परिवर्तन की वज़ह से सरकार और पतंजलि के बीच उहापोह की स्थिति आ गई ।

उत्तरप्रदेश के उद्योग मंत्री सतीश महाना ने कहा है कि कैबिनेट की अगली मीटिंग में इससे जुड़े प्रस्ताव को पास करवा कर इस समस्या को खत्म कर दिया जाएगा । सरकार के तरफ से त्वरित कारवाई कर के पतंजलि के अधिकारीयों को संतुष्ट कर दिया गया है ।

इससे पहले पतंजलि ग्रुप के को ओनर आचार्य बालकृष्ण ने उत्तर-प्रदेश राज्य सरकार पर इस मामले में लेटलतीफ़ी का आरोप लगाया और कहा कि पतंजलि  का महत्वाकांक्षी फूड पार्क बनाने का प्रोजेक्ट अब ग्रेटर नोएडा में नहीं बनेगा और वो इसके लिए आबंटित जमीन को यूपी सरकार को लौटा देंगे ।

आचार्य बालकृष्ण ने आगे यह भी कहा था कि पतंजलि के लोग राज्य के मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों तथा अधिकारियों से भी मिल कर अपनी समस्या से अवगत करवाया पर बात नहीं बनी ।

बताया जा रहा है कि इन सब घटनाक्रम के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद आचार्य बालकृष्ण से फोन के माध्यम इस मामले में बात कर के उन्हें मनाने की कोशिश की और सूत्रों के अनुसार अब वो मान गए हैं ।

Comment