v फिल्म नायक की तर्ज पर यूपी की तस्वीर बदलने में लगे योगी आदित्यनाथ | Stillunfold

फिल्म नायक की तर्ज पर यूपी की तस्वीर बदलने में लगे योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रशासन व्यवस्था सुधार...

7 years ago
फिल्म नायक की तर्ज पर यूपी की तस्वीर बदलने में लगे योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रशासन व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार कार्य कर रहे है। उन्होंने अधिकारियों से राजकीय विभागों में कामचलाऊ व्यवस्था को तत्काल बंद करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए है कि अब से पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त कार्य प्रणाली अपनाई जाएगी। 

योगी को कार्यालयों में धूल चढ़ी फाइल और पान की पी देखकर बहुत गन्दा लगा था। इसलिए योगी ने कार्यालयों के रख-रखाव को तत्काल सुधारने पर बल दिया है ओर तो ओर आदेश दिए है कि कोई भी सरकारी अस्पतालों में पान या गुटखा नहीं खायेगा। 

योगी के मुताबित जब भी जनता कार्यालयों में पहुचे तो उन्हें सुखद अनुभूति होने के साथ साथ राहत मिलनी चाहिए। इसके लिए योगी ने कहा की:- 

  • जितने भी अधिकारी तथा कर्मचारी है। वे निर्धारित समय पर कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे।
  • जितने भी लेटर है उनका रख-रखाव ठीक ढंग से किया जाए और फाइलों की भी इन्डेक्सिंग की जाये।
  • यदि कोई पटलवार फाइल प्राप्त होती है तो फाइल प्राप्त होने और तथा निस्तारित होने की तिथि निर्धारित की जाए।
  • सभी विभागों के सिटीजन चार्टर तैयार करे तथा उन्हें लागू करे।



हाजिरी लगाने के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था

Source = Ampletrails

योगी ने कार्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था को लागु करने के निर्देश दिए। योगी के मुताबित यदि सभी की हाजिरी लगने लगेगी तो हर किसी के अनुपस्थित होने की प्रवृत्ति में कमी आएगी। 


सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम

उन्होंने सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने को कहा, ताकि दलाल एवं गलत कार्य कराने वाले यहां प्रवेश न पा सकें। इसके लिए कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए है।


जनता की समस्याओं का निस्तारण होगा 

योगी ने जनता की समस्याओ को भी जल्द से जल्द दूर करने के लिए सभी विभागों को उनकी कार्य पद्धति सुधारने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है। इसलिए इस मामले में जल्द से जल्द सुधार किया जाये तथा इस कार्य को नगर विकास तथा आवास विकास विभाग को दे, ताकि जनता जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठा सके।


जेनेरिक दवाओं की भी की चर्चा 

आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सस्ती दर पर उपलब्ध कराई जाने वाली जेनेरिक दवाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। मात्र 150 दुकानें ही प्रदेश में खुली है, इसलिए उन्होंने सम्बन्धित विभाग को योजना अनुसार 3 हजार दुकानें खुलवाने के लिए निर्देश दिया है। 

योगी ने स्वास्थ्य विभाग की खराब स्थिति के बारे में भी चर्चा की उनके मुताबित सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति संतोषप्रद नहीं है। उन्होंने कहा यह कृत्य मानवता के खिलाफ अपराध है। सरकार अब इस सड़ी-गली व्यवस्था को सुधारने का संकल्प लेगी। इसके लिए उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिया कि शीघ्र कार्रवाई करे की राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति कैसी है।


बाढ़ एवं सूखा राहत के लिए करे पूर्व तैयारी 

योगी ने स्पष्ट तौर से कह दिया कि सूखा एवं बाढ़ से होने वाली जनहानि के जिम्मेदार सम्बन्धित विभाग ही होंगे, इसलिए समय से पहली ही तयारी करे। उन्होंने कहा कि 15 जून तक बाढ़ और सूखे से बचने के लिए पारदर्शी एवं स्पष्ट व्यवस्था कर ली जाये।


भाषा विभाग को भी दिए निर्देश 

योगी ने कहा कि पुरे उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रीय भाषाओं एवं संस्कृतियों के विकास पर कार्य किया जाये। इससे हमारे यूपी की छवि, दुनिया में लोगों के सामने आ पाएगी। उन्होंने भाषा विभाग में आदेश दिए की क्षेत्रीय भाषाओं के विकास के लिए रणनीति तैयार की जाए।

योगी द्वारा ली गई इस बैठक में राज्य सरकार में मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह, डाॅ नीलकंठ तिवारी, सुरेश पासी, गिरीश चन्द्र यादव, अतुल गर्ग, जय प्रताप निषाद तथा अर्चना पाण्डे सहित मुख्य सचिव राहुल भटनागर एवं मुख्यमंत्री के विभागों से सम्बन्धित प्रमुख सचिव एवं सचिव उपस्थित थे।


Comment