v
विश्व भर में हर वर्ष विभिन्न देशों के अलग अलग शहर
विश्व भर में हर वर्ष विभिन्न देशों के अलग अलग शहरों में भयंकर समुद्री तूफान आते रहते हैं जिसके कारण अरबों की संपत्ति के साथ साथ हजारों आम लोगों की भी जान चली जाती है। इस जान और माल की हानि का मुख्य कारण मौसम विभाग और वैज्ञानिकों का सही सही तूफानों का पता नहीं लगा पाना माना जाता है। पर अब अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी नासा ने इस समस्या का हल ढूंढ निकाला है।
नासा ने अब Cygnss नाम के एक हरीकेन हंटिंग सेटेलाइट सिस्टम का निर्माण किया है जो कि आने वाले साल अर्थात 2019 तक पूरी तरह से कार्य करने लगे जाएगा। बता दें की इस सेटेलाइट सिस्टम का पूरा नाम है 'साइक्लोन ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम'।
अमेरिकी मिडिया एजेंसी रायटर्स तथा डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार नासा द्वारा निर्मित यह नया सिस्टम हर प्रकार के तूफान की संभावनाओं से अवगत होगा और पृथ्वी पर आने वाले किसी भी तूफान के ठीक ऊपर अंतरिक्ष में आ कर स्थित हो जायेगा और उस तूफ़ान के हर पल की निगरानी करेगए और पल पल की जानकारी उपलब्ध कराएगा ।
इसका मतलब ये हुआ की अब पृथ्वी पर आने वाला कोई भी तूफान कितना शक्तिशाली है तथा यह धरती के किस भाग में आने वाला है इन सब की पूरी सटीक जानकारी अब यह नया सैटेलाइट्स तूफान के आने से काफी समय पहले ही धरती पर बने अपने कंट्रोल रूम को भेज देगा, जिसकी सहायता से आम लोगों को इस तूफान से बचाने में मदद मिल जायेगी ।
नासा के आधिकारिक ब्लॉग पे इस बारे में एक आर्टिकल लिखा गया है और इस के अनुसार नासा ने अपना ये नया सिग्नस सैटेलाइट 15 दिसंबर 2016 को हीं अंतरिक्ष में प्रक्षेपित कर दिया था, पर वो सेटेलाइट अब ये साल खत्म होने के साथ साथ पूरी तरह से अपना काम करने लग जाएगा ।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold