v
दूरसंचार उपकरण और सेवाएं प्रदान करने वाली कम्पन
दूरसंचार उपकरण और सेवाएं प्रदान करने वाली कम्पनी Huawei ने अपने sub-brand ‘Honor’ के अंतर्गत भारत में बजट सेगमेंट की दो नई स्मार्टफोन्स Honor 7A और Honor 7C लॉन्च कर दिए हैं। चीन में इन दोनों स्मार्ट फ़ोन को कुछ महीने पहले हीं लॉन्च कर दिया गया था इसलिए हम इन स्मार्ट फोन्स के फीचर्स के बारे में पहले से हीं बहुत कुछ जानते हैं। ये दोनों स्मार्ट फ़ोन कंपनी की तरफ से बजट फोन्स के सेगमेंट में लांच किए गए हैं। ये स्मार्टफोंस डिवाइसेज एज-टू-एज डिस्प्ले, फेशियल रेकोग्निशन और डुअल रियर कैमरा जैसे आकर्षक फीचर्स से भी लैस हैं।
इन स्मार्ट फ़ोन डिवाइसेज़ को भारत में लांच करने के लिए कुछ नए और आकर्षक फीचर्स इनमे शामिल भी किए गए हैं इन नए फीचर्स में राइड मॉड, पेटीएम सिंगल टच एक्सेस फीचर (फिंगरप्रिंट उपयोग करना), डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड+डुअल सिम कार्ड स्लॉट भी मौजूद हैं। इन दोनों हीं फोन्स में एक जैसे डुअल रियर कैमरा सेटअप का फीचर दिया गया है । इन फोन्स में पार्टी मॉड का फीचर भी मौजूद है जिसके ज़रिए एक वक़्त में आप 7 अलग अलग स्मार्टफोन्स को जोड़ कर एक ही म्युज़िक को बजा सकते हैं।
Save the date #Honor fans!
— Honor India (@HiHonorIndia) May 23, 2018
Get ready to own the superbly loaded #Honor7A (3+32GB) & #CaptureMore exclusively at @Flipkart https://t.co/HprcPKqIbd on 29th May at 12 noon! #Love7 pic.twitter.com/NTHLVUJTKE
Honor 7A को फिलहाल भारत में फ्लिप्कार्ट एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन के रूप में लांच किया गया है, जबकि Honor 7C को अमेज़न एक्सक्लूसिव डिवाइस के रूप में पेश किया गया है। इसके अलावा इन दोनों फोन को HiHonor के ऑनलाइन स्टोर से भी परचेज किया जा सकता है। दोनों फ़ोन ब्लैक, ब्लू तथा गोल्ड कलर में आपके लिए उपलब्ध होंगे।
Honor7A में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के फीचर्स मौजूद होंगे है और इसकी कीमत 8,999 रूपये होगी । इस फ़ोन की बिक्री 29 मई को दोपहर 12 बजे से फ्लिप्कार्ट पर शुरू हो जाएगी।
Mark your calendars #Honor fans!
— Honor India (@HiHonorIndia) May 24, 2018
Own the feature-packed #Honor7C (3+32GB) & (4+64GB) at the Flash sale on 31st May at 12 noon exclusively on @amazonIN- https://t.co/9UsAqHV7Hm! #UnlockWith7 #Love7 pic.twitter.com/CJvBduehVm
अगर बात अमेज़न एक्सक्लूसिव Honor 7C की करें तो इस फ़ोन के दो ऑप्शंस उपलब्ध हैं, जहाँ इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रूपये है, वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रूपये है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 31 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
Explore new horizons with Honor 7A and Honor 7C https://t.co/q4O8xH2EwW
— Honor India (@HiHonorIndia) May 22, 2018
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold