v डुअल कैमरे वाले Honor 7A और Honor 7C भारत में होंगे लॉन्च, फ्लिप्कार्ट पर होगी बिक्री | Stillunfold

डुअल कैमरे वाले Honor 7A और Honor 7C भारत में होंगे लॉन्च, फ्लिप्कार्ट पर होगी बिक्री

दूरसंचार उपकरण और सेवाएं प्रदान करने वाली कम्पन

5 years ago
डुअल कैमरे वाले Honor 7A और Honor 7C भारत में होंगे लॉन्च, फ्लिप्कार्ट पर होगी बिक्री

दूरसंचार उपकरण और सेवाएं प्रदान करने वाली कम्पनी Huawei ने अपने sub-brand ‘Honor’ के अंतर्गत भारत में बजट सेगमेंट की दो नई स्मार्टफोन्स Honor 7A और Honor 7C लॉन्च कर दिए हैं। चीन में इन दोनों स्मार्ट फ़ोन को कुछ महीने पहले हीं लॉन्च कर दिया गया था इसलिए हम इन स्मार्ट फोन्स के फीचर्स के बारे में पहले से हीं बहुत कुछ जानते हैं। ये दोनों स्मार्ट फ़ोन कंपनी की तरफ से बजट फोन्स के सेगमेंट में लांच किए गए हैं। ये स्मार्टफोंस डिवाइसेज एज-टू-एज डिस्प्ले, फेशियल रेकोग्निशन और डुअल रियर कैमरा जैसे आकर्षक फीचर्स से भी लैस हैं।

इन स्मार्ट फ़ोन डिवाइसेज़ को भारत में लांच करने के लिए कुछ नए और आकर्षक फीचर्स इनमे शामिल भी किए गए हैं इन नए फीचर्स में राइड मॉड, पेटीएम सिंगल टच एक्सेस फीचर (फिंगरप्रिंट उपयोग करना), डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड+डुअल सिम कार्ड स्लॉट भी मौजूद हैं। इन दोनों हीं फोन्स में एक जैसे डुअल रियर कैमरा सेटअप का फीचर दिया गया है । इन फोन्स में पार्टी मॉड का फीचर भी मौजूद है जिसके ज़रिए एक वक़्त में आप 7 अलग अलग स्मार्टफोन्स को जोड़ कर एक ही म्युज़िक को बजा सकते हैं।

Honor 7A को फिलहाल भारत में फ्लिप्कार्ट एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन के रूप में लांच किया गया है, जबकि Honor 7C को अमेज़न एक्सक्लूसिव डिवाइस के रूप में पेश किया गया है। इसके अलावा इन दोनों फोन को HiHonor के ऑनलाइन स्टोर से भी परचेज किया जा सकता है। दोनों फ़ोन ब्लैक, ब्लू तथा गोल्ड कलर में आपके लिए उपलब्ध होंगे।

Honor7A में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के फीचर्स मौजूद होंगे है और इसकी कीमत 8,999 रूपये होगी । इस फ़ोन की बिक्री 29 मई को दोपहर 12 बजे से फ्लिप्कार्ट पर शुरू हो जाएगी।

अगर बात अमेज़न एक्सक्लूसिव Honor 7C की करें तो इस फ़ोन के दो ऑप्शंस उपलब्ध हैं, जहाँ इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रूपये है, वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रूपये है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 31 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

Comment