v
चीन की मशहूर कंपनी Xiaomi ने अपने घरेलु बाजार में 50-इं
चीन की मशहूर कंपनी Xiaomi ने अपने घरेलु बाजार में 50-इंच Mi TV 4C 4K HDR TV लांच किया है। टीवी के इस मॉडल को Mi TV 4C के 43-इंच और 55-इंच के बीच की जगह दी गई है। इस नए मॉडल की कीमत CNY 2,199 (लगभग 22,700 रुपये) है। फिलहाल चीन के बाहर इस टीवी की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
50-इंच Mi TV 4C 4K HDR TV क्या है खूबियां?
50-इंच Mi TV 4C 4K HDR TV की खूबियां जानकार आप भी हैरान हो जायेंगे। इस टीवी में पिक्सल रेसोलुशन 3840x2160 के साथ 4K डिस्प्ले, 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 9.5ms डायनेमिक रिस्पॉन्स रेट दिया गया है। इसके अलावा 2GB रेम, 750MHZ Mali-450 GPU और 1.5GHz क्वॉड-कोर Amlogic Cortex-A53 प्रोसेसर के साथ 8GB इंटरनल मेमोरी भी मौजूद है।
यह तो केवल शुरुआत है 50-इंच मॉडल में 43-इंच और 55-इंच मॉडल्स की तरह ही एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल इंटरफेस दिया गया है। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड कंटेंट डिलीवरी में मदद करता है और स्पीच रिकॉग्निशन और यूनिफाइड सर्च को सपोर्ट करता है।
साथ ही कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए Mi TV 4C 50-इंच मॉडल में डुअल-बैंड (2.4GHz/ 5GHz) Wi-Fi 802.11ac, तीन HDMI पोर्ट्स, Bluetooth v4.2 LE, 2 USB पोर्ट्स, AV आउटपुट और Ethernet भी मौजूद है। यह टीवी HDR 10, H.264, H.265, Real, MPEG1/2/4, WMV3 और VC-1 जैसे फॉर्मेट्स को भी सपोर्ट करता है।
इसके अलावा 50-इंच Mi TV 4C 4K HDR TV में 8W स्पीकर्स जो Dolby ऑडियो / DTS-HD ऑडियो डुअल डिकोडिंग को सपोर्ट करते है भी मौजूद है। इसमें एक Mi रिमोट कण्ट्रोल भी दिया गया है जो जेस्चर और वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करने का कार्य करता है।
Xiaomi has launched the new Mi TV 4C in China. It comes with a 50-inch 4K HDR display and speech recognition capabilities. https://t.co/QEiufWyeNT pic.twitter.com/XrRTINNzFr
— Gadgets 360 (@Gadgets360) April 2, 2018
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold