v
मियामी के समुद्री किनारे और नाइट क्लब्स पूरे विश...
मियामी के समुद्री किनारे और नाइट क्लब्स पूरे विश्व में बहुत प्रसिद्ध हैं। आप अगर मियामी गए होंगे तो आपने देखा होगा मस्ती मजे के लिए मियामी स्वर्ग की तरह है। अगर आप वहां नहीं गए होंगे फिर भी आपने बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में वहां के खूबसूरत दृश्य ज़रूर देखे होंगे। मियामी में विश्वस्तर के कई नाइट क्लब्स मौजूद हैं। इन्हीं में से एक नाइट क्लब में एक अजीब घटना घटी है जिस पर सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है।
इन क्लब्स में लोग मस्ती और मजे के नाम पर कई तरह की नई नई हरकतें करते रहते हैं। ऐसा हीं कुछ करना पिछले दिनों एक महिला को भारी पड़ गया। दरअसल एक क्लब में इंट्री के लिए एक महिला ने अजीब सा तरीका अपनाया और लोगों से भरे हुए क्लब में वो एक सफ़ेद घोड़े पर सवार हो कर आ गई। इंट्री तक तो सब सही रहा पर क्लब के अंदर आने के बाद वहां मौजूद लोगो की भीड़ को देख कर घोड़ा भड़क गया और अचानक से वो बेकाबू हो गया।
क्लब में कुछ अलग करने के चक्कर में महिला को लेने के देने पड़ गए। बेकाबू होने के बाद घोड़ा क्लब में हीं झटके मारने लग गया और अपने ऊपर बैठी महिला को झटका दे कर गिरा दिया। वहां मौजूद लोग महिला को बचाने के बजाय इस घटना का मजा ले रहे थे और सबको चीयर कर रहे थे। भीड़ में मौजूद कुछ लोग इस दौरान खुद घोड़े से बचने की भी कोशिश करते देखे गए। इन सब के बीच सबसे अच्छी बात ये रही की इस दौरान किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।
जब ये घटना चल रही थी तब क्लब में उपस्थित एक व्यक्ति ने सारी घटना का वीडिओ बना लिया। जब ये वीडिओ क्लिप सब के सामने आया तो इसे देख कर लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई और गुस्सा भी व्यक्त किया। बहुत सारे लोगों का कहना था इस घटना में घोड़े के साथ वहां मौजूद लोगों ने जैसा बर्ताव किया है वो बिलकुल सही नहीं है और वो क्रूरता है। लोगों का गुस्सा उस महिला पर भी है जो क्लब में घोड़े पर सवार हो कर आई थी। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने महिला को अपने निशाने पर लेते हुए लिखा की उसने घोड़े के साथ गलत व्यवहार किया और उसकी तथा उसके साथ क्लब में मौजूद लोगों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया।
ये पूरा मामला अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के उत्तरपूर्वी समुद्री तट पर अवस्थित मियामी का है। मियामी शहर के मोकाइ लाउंज में ये पूरी घटना घटी जहाँ एक महिला काले रंग की टू पीस बिकनी पहने एक सफ़ेद घोड़े पर बैठ कर क्लब में दाखिल हुई थी और तभी घोड़ा बेकाबू हो गया और पूरे क्लब में अफरातफरी मच गई।
WATCH: Mokai Lounge in Miami Beach under fire after video surfaced of a horse inside the nightclub pic.twitter.com/C7Saz3q20a
— Joel Franco (@OfficialJoelF) March 9, 2018
स्थानीय मियामी बीच पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए ट्विटर पर जारी किये गए इसके वीडिओ क्लिप को अपने ऑफिशयल टि्वटर अकाउंट से रीट्वीट किया, जिससे उन्हें इससे जुड़ी और कुछ जानकारी मिल सके। मियामी बीच पुलिस ने इस मामले पर कहा की “पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी गई है और हम इस मामले पर विशेष जांच अभियान शुरू कर रहे हैं।
Last night MBPD was made aware of this incident at Mokai. We are very concerned over the allegations. As such, we have launched a joint investigation with @MiamiBeachNews Code Enforcement. https://t.co/WsSaMqrHhh
— Miami Beach Police (@MiamiBeachPD) March 9, 2018
मियामी बीच पुलिस ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा की पशु विशेषज्ञों ने क्लब में मौजूद घोड़े को बरामद कर लिया है तथा उस घोड़े के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।
UPDATE: Miami Beach PD detectives along with @MiamiDadePD ’s animal experts have located the horse that was at Mokai. The horse has been inspected and deemed to be healthy and safe by Miami Dade PD.
— Miami Beach Police (@MiamiBeachPD) March 10, 2018
Our investigation continues. https://t.co/pCI5TZ9sww
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold