v
मिस अमेरिका खिताब में अब स्विमिंग सूट प्रतियोगि
मिस अमेरिका खिताब में अब स्विमिंग सूट प्रतियोगिता को बंद किया जा रहा है क्योंकि इस प्रतियोगिता के निदेशक मंडल ने कहा कि वे अब महिलाओं की शारीरिक उपस्थिति के आधार पर किसी महिला का चुनाव नहीं करेंगे। हॉलीवुड अभिनेत्रियों द्वारा चलाये गए #MeToo मुहीम के इस नए युग में यह प्रतियोगिता नए नियमों के साथ शुरू किये जाने की तैयारी की जा रही है जिसमे अब प्रतिस्पर्धा के लिए प्रतिभागियों की प्रतिभा, बुद्धि और विचारों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने पर तबज्जो दिया जायेगा ।
मिस अमेरिका प्रतियोगिता संगठन के नए अध्यक्ष ग्रेटचेन कार्लसन ने एबीसी के गुड मॉर्निंग अमेरिका कार्यकर्म पर कहा की "अब हम अपने महिला उम्मीदवारों को उनके बाहरी शारीरिक रूप से जज नहीं करेंगे, क्योंकि यह सही नहीं है और सुन्दरता आतंरिक होती है शरीर से नहीं, इसका मतलब है कि अब हमारे द्वारा आयोजिक की जाने वाली प्रतियोगिताओं में स्विमिंग सूट राउंड नहीं होगा।"
अध्यक्ष ग्रेटचेन कार्लसन ने इसी मुद्दे पर आगे कहा कि मिस अमेरिका अब "प्रतिस्पर्धा" होगा और एक "पेजेंट" नहीं होगा, क्योंकि पेजेंट में महिला की बाहरी सुन्दरता और शारीरिक अवस्था पर फैसला लिया जाता है लेकिन प्रतिस्पर्था में प्रतिभा, बुद्धि तथा विचारों के आधार पर चुनाव किया जायेगा।
इस खबर को जैसे हीं न्यूज़ पोर्टल्स पर डाला गया वैसे हीं इस खबर पर ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया उपभोक्ता जोक्स बनाने लग गए, इसके अलावा कई लोगों ने इस खबर पर अपने विचार भी रखे हैं । हालांकि ज्यादातर लोग इस खबर को सुन कर अपनी प्रसन्नता जाहिर कर रहे थे और इस फैसले की तारीफ कर रहे थे, वहीं अन्य कई लोगों ने कहा कि स्विमिंग सूट के बिना, मिस अमेरिका "असफल" हो जाएगा। इस बीच मौका देख कर कई पुरुषों ने भी महिलाओं में मिस अमेरिका प्रतियोगिता की तरह मिस्टर अमेरिका जैसी प्रतियोगिता करवाने की बात कही ।
बहरहाल साल 2018 की मिस अमेरिका खिताब की विजेता कारा मुंड ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से इस फैसले का स्वागत करते हुए एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने इस फैसले को एक नए युग की शुरुआत बताया है, इसके साथ हीं उन्होंने #ByeByeBikini का ट्रेंड भी चलाया है ।
We’re changing out of our swimsuits and into a whole new era #byebyebikini #MissAmerica2019 pic.twitter.com/08Y7jLFxhs
— Cara Mund (@MissAmerica) June 5, 2018
आइये पढ़ते हैं कुछ ट्वीट जिसमे आम लोगों ने इस पूरी घटना पर अपनी राय जाहिर की है...
The Miss America Contest will no longer have a swim suit competition. Now, I don't even have a shot at it.
— Paula Poundstone (@paulapoundstone) June 5, 2018
this morning I heard on the radio that they’ve removed the swim suit aspect of Miss America & dang, that makes me happy.
— Leigha (@LeighaChrstine) June 5, 2018
Women are more than their bodies, and little by little society is redefining that precedent. ????????
Removing the swim suit competition from the Miss America pageant is like removing fighting from hockey. It will fail. #MissAmerica #NHL
— Tom Cotter (@TomCotterComic) June 5, 2018
Bad move on the Miss America pageant. Swim suit was never about looks, it was about proving the young women can be dedicated to a healthy lifestyle. Ratings will drop. https://t.co/El1pfkz24C
— Ashley (@ashleycmckenzie) June 5, 2018
The Miss America Pagent annouced it is doing away with the swim suit competition and will no longer judge on the clothing wore. That means I can compete in my tube top and daisy dukes. I know my muffin top will win me the crown next year.
— MarMar (@mooses_mom_mar) June 5, 2018
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold