v मिस अमेरिका प्रतियोगिता में नहीं होगा स्विमसूट राउंड, शरीर के बजाय प्रतिभा का होगा सम्मान | Stillunfold

मिस अमेरिका प्रतियोगिता में नहीं होगा स्विमसूट राउंड, शरीर के बजाय प्रतिभा का होगा सम्मान

मिस अमेरिका खिताब में अब स्विमिंग सूट प्रतियोगि

5 years ago
मिस अमेरिका प्रतियोगिता में नहीं होगा स्विमसूट राउंड, शरीर के बजाय प्रतिभा का होगा सम्मान

मिस अमेरिका खिताब में अब स्विमिंग सूट प्रतियोगिता को बंद किया जा रहा है क्योंकि इस प्रतियोगिता के निदेशक मंडल ने कहा कि वे अब महिलाओं की शारीरिक उपस्थिति के आधार पर किसी महिला का चुनाव नहीं करेंगे। हॉलीवुड अभिनेत्रियों द्वारा चलाये गए #MeToo मुहीम के इस नए युग में यह प्रतियोगिता नए नियमों के साथ शुरू किये जाने की तैयारी की जा रही है जिसमे अब प्रतिस्पर्धा के लिए प्रतिभागियों की प्रतिभा, बुद्धि और विचारों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने पर तबज्जो दिया जायेगा ।

Source = Dailymail

मिस अमेरिका प्रतियोगिता संगठन के नए अध्यक्ष ग्रेटचेन कार्लसन ने एबीसी के गुड मॉर्निंग अमेरिका कार्यकर्म पर कहा की "अब हम अपने महिला उम्मीदवारों को उनके बाहरी शारीरिक रूप से जज नहीं करेंगे, क्योंकि यह सही नहीं है और सुन्दरता आतंरिक होती है शरीर से नहीं, इसका मतलब है कि अब हमारे द्वारा आयोजिक की जाने वाली प्रतियोगिताओं में स्विमिंग सूट राउंड नहीं होगा।"

Source = Hdnux

अध्यक्ष ग्रेटचेन कार्लसन ने इसी मुद्दे पर आगे कहा कि मिस अमेरिका अब "प्रतिस्पर्धा" होगा और एक "पेजेंट" नहीं होगा, क्योंकि पेजेंट में महिला की बाहरी सुन्दरता और शारीरिक अवस्था पर फैसला लिया जाता है लेकिन प्रतिस्पर्था में प्रतिभा, बुद्धि तथा विचारों के आधार पर चुनाव किया जायेगा।

Source = Hearstapps

इस खबर को जैसे हीं न्यूज़ पोर्टल्स पर डाला गया वैसे हीं इस खबर पर ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया उपभोक्ता जोक्स बनाने लग गए, इसके अलावा कई लोगों ने इस खबर पर अपने विचार भी रखे हैं । हालांकि ज्यादातर लोग इस खबर को सुन कर अपनी प्रसन्नता जाहिर कर रहे थे और इस फैसले की तारीफ कर रहे थे, वहीं अन्य कई लोगों ने कहा कि स्विमिंग सूट के बिना, मिस अमेरिका "असफल" हो जाएगा। इस बीच मौका देख कर कई पुरुषों ने भी महिलाओं में मिस अमेरिका प्रतियोगिता की तरह मिस्टर अमेरिका जैसी प्रतियोगिता करवाने की बात कही ।

Source = Ytimg

बहरहाल साल 2018 की मिस अमेरिका खिताब की विजेता कारा मुंड ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से इस फैसले का स्वागत करते हुए एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने इस फैसले को एक नए युग की शुरुआत बताया है, इसके साथ हीं उन्होंने #ByeByeBikini का ट्रेंड भी चलाया है ।

आइये पढ़ते हैं कुछ ट्वीट जिसमे आम लोगों ने इस पूरी घटना पर अपनी राय जाहिर की है...

Comment