6 ऐसे स्मार्टफोन, जिनकी बैटरी है बहुत ज्यादा पॉवरफुल

21वी सदी में हर देश तकनीकी के मामले कई ज्यादा आगे है। इस दौर में हर इन्सान की अपनी जेब में सबसे सेक्सी स्मार्टफोन रखने की चाहत होती है।

7 years ago
6 ऐसे स्मार्टफोन, जिनकी बैटरी है बहुत ज्यादा पॉवरफुल

21वी सदी में हर देश तकनीकी के मामले कई ज्यादा आगे है। इस दौर में हर इन्सान की अपनी जेब में सबसे सेक्सी स्मार्टफोन रखने की चाहत होती है। उच्च तकनीक और सबसे बेहतर मेगा पिक्सल कैमरा वाले मोबाइल्स में हमेशा बैटरी की दिक्कत होती हैं। अगर आप इंस्टाग्राम लवर और पोकेमोन गो गेम्स के शौकीन है तो यह निशित है कि आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी डाउन होती है। 

इस समस्या का एकमात्र समाधान यह है कि मोबाइल ख़रीदते  समय शक्तिशाली बैटरी और बेहतर अनुभव होना चाहिए। नीचे दी गई सूची में स्मार्टफोन की जाँच करें जो बहुत शक्तिशाली बैटरी  और उपयोगकर्ता अनुभव से खुद को बेहतर साबित करते है।


बेहतर बैटरी बैकअप के लिए आप इन स्मार्टफोन्स को आजमाए :


जियोनी मैराथन M5

जियोनी मैराथन एम-5 स्मार्टफोन में 5.50 इंच का 720x1280 पिक्सल डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 6020 एमएएच बैटरी, 13 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा और 5MP का बैक कैमरा होता है। साथ ही यह फ़ोन 64GB मेमोरी सपोर्टएबल है। इसकी मार्केट में कीमत मात्रा 19,999 है।



आसुस ज़ेनफोन मैक्स

आसुस ज़ेनफोन मैक्स स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी है। यह फ़ोन 5.50 इंच का 720x1280 पिक्सल डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा 5 मेगा पिक्सल के साथ आता है। इस फ़ोन को आप 10,000 रुपये में किसी भी मोबाइल स्टोर से खरीद सकते है।



सैमसंग ए 9 प्रो

A9 प्रो में 6 इंच की कर्व्ड ग्लास के साथ फुल HD स्क्रीन है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 64 बिट का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 4GB की रैम होगी। नए सैमसंग फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। A9 प्रो में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन में 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और इसमें तेजी से बैटरी चार्ज करने की क्षमता है।



पैनासोनिक P75

पैनासोनिक P75 में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। जिसका रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। पैनासोनिक P75 में 5000mAh की बैटरी है और कंपनी ने इस फोन की कीमत 5,990 रुपये रखी है।



लेनोवो वाइब P1 टर्बो

लेनोवो वाइब पी1 टर्बो स्मार्टफोन में 5.50 इंच का 1080x1920 पिक्सल डिस्प्ले, 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसकी खासियत यह है कि आप निरंतर ४९ घंटे तक बात कर सकते है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 15,770 रुपये रखी है।



शाओमी एमआई मैक्स

शाओमी ऍमआई मैक्स स्मार्टफोन में 6.44 इंच का 1080x1920 पिक्सल डिस्प्ले, हेक्सा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। मार्केट में इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी है।



Comment

Popular Posts