v नशे में धुत्त गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड ने मचाया हंगामा, आपत्तिजनक कपड़े देख भीड़ ने लड़की को घेरा | Stillunfold

नशे में धुत्त गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड ने मचाया हंगामा, आपत्तिजनक कपड़े देख भीड़ ने लड़की को घेरा

नशे की हालत में धूत एक लड़के और लड़की ने इंदौर में ख

6 years ago
नशे में धुत्त गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड ने मचाया हंगामा, आपत्तिजनक कपड़े देख भीड़ ने लड़की को घेरा

नशे की हालत में धूत एक लड़के और लड़की ने इंदौर में खूब हंगाम मचाया। इन दोनों ने पहले सड़क पर गाड़ी दौड़ाई और पुलिस थाना इंचार्ज को कुचलने की कोशिश की। बाद में जब पुलिस उन्हें हॉस्पिटल ले गई। वहां भी दोनों ने खूब हंगामा मचाया। लड़की के आपत्तिजनक कपड़ो की वजह से वहां मौजूद भीड़ ने उसे घेर लिया।

जानिए क्या है पूरा मामला?

हुआ यूं कि  रैडिसन चौराहे पर सोमवार की रात राजस्थान की पासिंग कार ने एक गाड़ी को टक्कर मारकर वहां से भाग निकली। रैडिसन चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने वायरलेस से स्टार चौराहे की ओर गई राजस्थान पासिंग कार की जानकारी दी। स्टार चौराहे पर पुलिस चेकिंग चल रही थी। इस घटना की सूचना मिलने पर सड़क पर स्टॉपर को लगा दिया गया। उस समय वहां पर खजराना के पुलिस थाना इंचार्ज कमलेश शर्मा वह पर मौजूद थे। गाड़ी सड़क पर एक स्टॉपर को तोड़ते हुए आगे बढ़ी, आगे टीआई कमलेश शर्मा व् अन्य स्टाफ के लोग खड़े थे। 

गाड़ी के चालक ने अपनी कार को तेजी से टी आई की तरफ बढ़ाया तभी शर्मा ने एक स्टॉपर को उठाकर कार के सामने फैक दिया और वह कार रुक गई। उस कार में एक लड़का और लड़की सवार थे। उस लड़के को कार से नीचे उतारा, वो नशे की हालत में इतना धुत था कि डगमगा कर चल रहा था। काफी देर तक पूछताछ करने पर भी वो अपना नाम नहीं बता रहा था। पुलिस ने अपनी सख्ती दिखाई तो उस लड़के ने अपना नाम राहुल बताया और उसके पिता का नाम टीकमदास और यह लड़का जवाहर नगर जयपुर का रहने वाला है। जो लड़की उसके साथ थी, वो उसकी गर्लफ्रेंड है। वह इंदौर की रहने वाली है। इसी मिलने को यह लड़का इंदौर आया था।

डंडा लेकर दौड़ी युवती

लड़का और लड़की ड्रिंक करने के बाद घूमने निकले थे और इन दोनों को पकड़ कर जब पुलिस मेडिकल के लिए एमवाय हॉस्पिटल ले गई तो वहां पर भी इन दोनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच लड़की डंडा लेकर लोगों को मारने के लिए दौड़ पड़ी और इन दोनों को संभालने के लिए पुलिस को खूब मशक्कत करना पड़ी। खजराना थाने के टीआई कमलेश शर्मा ने बताया है कि मेडिकल की रिपोर्ट में राहुल के नशे में होने की पुष्टि की गई है और राहुल के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई कर उसकी कार को जब्त कर लिया गया है।

Comment