इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर आज 10 मई को मुंबई में कॉन्सर्ट करेंगे।
इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर आज 10 मई को मुंबई में कॉन्सर्ट करेंगे। वैसे तो जस्टिन के फैंस पूरी दुनिया में ही हैं। लेकिन भारत में भी उनके फैंस में खासा उत्साह है। इस कॉन्सवर्ट में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज समेत कई लोग शामिल होंगे।
23 साल के जस्टिन की दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। लेकिन क्या आप जानते है भारत में अपने गीतों से धूम मचाने पहुंच रहे जस्टिन बीबर को उनकी मां के जुनून ने सुपरस्टार बनाया है। दरअसल, जस्टिन की माँ ने ही जस्टिन को एक पॉपुलर सिंगर बनने के लिए तैयार किया था।
(5) Another video of Justin Bieber spotted arriving at the airport in Mumbai, India last night. (May 9) pic.twitter.com/lOBW8eR3Cw
— JustinBieberCrew.com (@JBCrewdotcom) May 10, 2017
(2) Another video of Justin Bieber spotted out in India today. (May 10) pic.twitter.com/Y9s0KWQQk6
— JBCrewTour (@JBCrewTour) May 10, 2017
सफलता के मुकाम तक पहुंचने की यात्रा में उनकी मां पैटी मैलेटी ने अहम भूमिका निभाई है। आपको बता दे कि जब जस्टिन केवल 12 साल के थे और एक दिन यूं ही कोई गीत गा रहे थे। उस वक्त उनकी मां ने उनका गाते हुए एक विडियो बनाया और उनकी माँ ने यह विडियो यू ट्यूब पर शेयर कर दिया। जस्टिन का यह विडियो काफी पॉपुलर हुआ।
वर्ष 2007 में जस्टिन ने क्रिश ब्राउन के हिट नंबर 'विद यू' को गाया था। तभी से उन्होंने यू-ट्यूब पर सबको अपना फैन बना लिया था और यह सिलसिला अभी तक बरकरार है। दरअसल हुआ यह कि बिजनेसमैन स्कूटर ब्रॉन कुछ नए सिंगिंग टैलेंट की खोज कर रहे थे। इसके लिए वे यू-ट्यूब के वीडियो खंगाल रहे थे और तभी उन्होंने जस्टिन का वो वीडियो सुना जो उनकी मां द्वारा यू-ट्यूब पर शेयर किया था।
इस विडियो को देखने के बाद स्कूटर ब्रॉन उनकी खोज में निकल गए और आखिरकार उन्होंने जस्टिन को ढूंढ ही निकाला। आगे तो आप सभी जानते है कि जस्टिन आज एक इंटरनेशनल सिंगर और यूथ सेंसेशन बन चुके हैं।
A sneak peek inside the DY Patil Stadium in Mumbai, India for tonight's #PurposeTour with Justin Bieber. (May 10) pic.twitter.com/jvhflk9zYA
— JBCrewTour (@JBCrewTour) May 10, 2017
आज मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में जस्टिन बीबर का 'पर्पज वर्ल्ड टूर' अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है। खबरों के मुताबित इस कार्यक्रम में जस्टिन एक चॉपर में उड़ेंगे और खास बात यह है कि भारत में ये सुविधा पाने वाले बीबर पहले इंटरनेशनल सेलेब्रिटी होंगे।
जस्टिन बीबर (5.2-2) का कॉन्सर्ट मॉर्निंग 11 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इस्त्ने टाइम में वो अपने 8 शो परफॉर्म करेंगे। शो तो सुबह 11 बजे से था, लेकिन उनके फेन्स सुबह-सुबह ही कॉन्सर्ट वाले स्थान पर पहुँच गए थे।
The queue of fans is building outside the DY Patil Stadium in Mumbai, India for tonight's #PurposeTour with Justin Bieber. (May 10) pic.twitter.com/GVGUPFHmPT
— JBCrewTour (@JBCrewTour) May 10, 2017
Check out the crowd gearing up for the lineup at the DY Patil Stadium in Mumbai, India for tonight's #PurposeTour. pic.twitter.com/s1uolhhF3t
— JBCrewTour (@JBCrewTour) May 10, 2017
जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है
Still Unfold
दुनिया में अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहे कि वह लड़कियों को बहुत अच्छे से समझता है।
Still Unfold