इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने मुंबई में मचा रखी है धूम - देखें वीडियो

इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर आज 10 मई को मुंबई में कॉन्सर्ट करेंगे।

7 years ago
इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने मुंबई में मचा रखी है धूम - देखें वीडियो

इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर आज 10 मई को मुंबई में कॉन्सर्ट करेंगे। वैसे तो जस्टिन के फैंस पूरी दुनिया में ही हैं। लेकिन भारत में भी उनके फैंस में खासा उत्साह है। इस कॉन्सवर्ट में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज समेत कई लोग शामिल होंगे।

23 साल के जस्टिन की दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। लेकिन क्या आप जानते है भारत में अपने गीतों से धूम मचाने पहुंच रहे जस्टिन बीबर को उनकी मां के जुनून ने सुपरस्टार बनाया है। दरअसल, जस्टिन की माँ ने ही जस्टिन को एक पॉपुलर सिंगर बनने के लिए तैयार किया था।

जस्टिन की माँ ने बनाया था उनका पहला विडियो 

सफलता के मुकाम तक पहुंचने की यात्रा में उनकी मां पैटी मैलेटी ने अहम भूमिका निभाई है। आपको बता दे कि जब जस्टिन केवल 12 साल के थे और एक दिन यूं ही कोई गीत गा रहे थे। उस वक्त उनकी मां ने उनका गाते हुए एक विडियो बनाया और उनकी माँ ने यह विडियो यू ट्यूब पर शेयर कर दिया। जस्टिन का यह विडियो काफी पॉपुलर हुआ।

2007 में गाया था हिट गाना 

वर्ष 2007 में जस्टिन ने क्रिश ब्राउन के हिट नंबर 'विद यू' को गाया था। तभी से उन्होंने यू-ट्यूब पर सबको अपना फैन बना लिया था और यह सिलसिला अभी तक बरकरार है। दरअसल हुआ यह कि बिजनेसमैन स्कूटर ब्रॉन कुछ नए सिंगिंग टैलेंट की खोज कर रहे थे। इसके लिए वे यू-ट्यूब के वीडियो खंगाल रहे थे और तभी उन्होंने जस्टिन का वो वीडियो सुना जो उनकी मां द्वारा यू-ट्यूब पर शेयर किया था।

इस विडियो को देखने के बाद स्कूटर ब्रॉन उनकी खोज में निकल गए और आखिरकार उन्होंने जस्टिन को ढूंढ ही निकाला। आगे तो आप सभी जानते है कि जस्टिन आज एक इंटरनेशनल सिंगर और यूथ सेंसेशन बन चुके हैं। 

भारत में जस्टिन बीबर का धमाल

आज मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में जस्टिन बीबर का 'पर्पज वर्ल्ड टूर' अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है। खबरों के मुताबित इस कार्यक्रम में जस्टिन एक चॉपर में उड़ेंगे और खास बात यह है कि भारत में ये सुविधा पाने वाले बीबर पहले इंटरनेशनल सेलेब्रिटी होंगे।

जस्टिन बीबर (5.2-2) का कॉन्सर्ट मॉर्निंग 11 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इस्त्ने टाइम में वो अपने 8 शो परफॉर्म करेंगे। शो तो सुबह 11 बजे से था, लेकिन उनके फेन्स सुबह-सुबह ही कॉन्सर्ट वाले स्थान पर पहुँच गए थे।

Comment

Popular Posts