नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डीएनए टेस्ट से हुआ खुलासा, मुस्लिम नहीं बल्कि...

मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो कि उनके पॉवरपैक अभिनय के लिए जाने जाते है।

6 years ago
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डीएनए टेस्ट से हुआ खुलासा, मुस्लिम नहीं बल्कि...

मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो कि उनके पॉवरपैक अभिनय के लिए जाने जाते है। आजकल वो लोगो को धर्म का पाठ पढ़ाने को लेकर सुर्खिया बटोर रहे है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो मैसेज शेयर किया है जो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

नवाज ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में वे कार्ड के जरिये बता रहे है कि पिछले दिनों उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट में पता चला कि वह कई धर्मों से मिलकर बने हैं लेकिन वह 100 फीसदी कलाकार हैं। 

100 फीसदी कलाकार है नवाज

नवाज ने इस वाडियो में अपनी बात बोर्ड पर लिखे शब्दों के जरिए बयान की है। पहले बोर्ड में उन्होंने अपना नाम बताया है। दूसरे बोर्ड पर उन्होंने अपना डीएनए चेक कराने की बात लिखी है। इसके बाद उन्होंने कई बोर्ड दिखाए और कहा की वह 16.66% हिन्दू, 16.66% मुस्लिम, 16.66% सिख, 16.66% क्रिस्चन, 16.66% बौद्ध धर्म को मानने वाले और 16.66% दुनिया के बाकी बचे धर्म से हैं। इसके बाद बोर्ड पर लिखा था कि लेकिन जब उन्होंने अपनी आत्मा को खोजा तो पाया कि वह 100% एक आर्टिस्ट हैं।

क्या यह ट्वीट सोनू के लिए है?

आपको बता दे कि नवाज का यह मैसेज सोनू निगम के विवादित ट्वीट के एक हफ्ते बाद आया है। सोनू ने तब ट्वीट किया था 'मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है.' उन्होंने आगे लिखा था, ‘आखिर कब भारत से ये जबरन धार्मिक भावना थोपना खत्म होगा? वैसे जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी.’ 

Comment

Popular Posts